बालों में जमा डैंड्रफ बालों को नुकसान तो पहुंचाता ही है, और खुजली भी पैदा करता है।बालों में डेंड्रफ के कारण बाल की अपनी चमक खो जाती है और बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। इंफेक्शन होने का भी खतरा बड़ जाता है। बालों में डेंड्रफ सुष्की के कारण भी हो जाता है ज्यादतर ऐसा सर्दियों में होता है। स्कैल्प का रूखापन ही बालों में रूसी का कारण होता है। जब बालों कि जड़ें फंगस युक्त हो जाती है तो इसके चलते बाल कमज़ोर होने लगते है और बालों में डैंड्रफ़ बढ़ने लगता है।आप चाहें तो अपने सिर से इस डैंड्रफ को पूरी तरह से साफ कर सकती हैं। शैंपू में केमिकल्स का ही उपयोग किया जाता है, इनके अधिक उपयोग से बालों की चमक फीकी पड़ जाती है, बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। आइए जानते हैं रूसी कम करने के उपाय,
- हम सभी को अपने बालों को नियमित रूप से साफ रखना चाहिए गर्मियों के मौसम में अपने बालों को हर दिन या हर दो दिन में अवश्य धोएं और कोई अच्छा शैम्पू का इस्तेमाल करें।
- डेंड्रफ के लिए खसखस को दूध में पीस कर बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद सिर को धोएं। धोते समय शैम्पू का इस्तेमाल करें इसे क्रिया को सप्ताह में दो बार करें।
- डेंड्रफ के लिए चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी से सिर धोने से डैंड्रफ दूर होती है।
- बेसन को पानी में घोलकर बालों पर हल्के हाथों से मलें और सिर को धो लें। इससे डैंड्रफ खत्म हो जाता है।
- सरसों के तेल से सभी को रात को सिर की अच्छी तरह से मालिश करें इसके बाद रात को गर्म पानी में भिगोया हुआ तौलियां अपने सिर पर कुछ देर के लिए लपेट कर रखें इसके बाद सो जाएं।
- एलोवेरा जेल आपको सभी जहाजिल जायेगा। यह जेल अपने पर लगाए आप चाहे तो इससे सिर की अच्छी तरह मालिश करें और कुछ देर बाद सिर धो लें।
यह भी पढ़े:व्हाट्सएप स्कैम: दिल्ली के एक शख्स को वॉट्सएप ग्रुप में एड होने की वजह से लगा चुना