स्मार्टफोन में नो या फिर स्लो इंटरनेट से है परेशान तो अपनाएं ये सेटिंग्स

स्मार्टफोन के दौर में आपको हर किसी के पास 4जी और 5जी मोबाइल मिल ही जायेगा है लेकिन अब 4जी और 5जी नेटवर्क तब काम करेंगे जब इंटरनेट सही से चल रहा होगा। आपको बता दे की इंटरनेट की समस्या 5जी के आने के बाद सबसे ज्यादा सामने इंटरनेट की कनेक्टिविटी लेकर हो रही है। जिए देखो उसे नो इंटरनेट की समस्या से परेशान है या तो फिर स्पीड बहुत ज्यादा धीमे होगी। यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो यहां पर हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकतेे है, आइए जानते है

इंटरनेट की असुविधा को ठीक करने के लिए आपको पहले तो अपने स्मार्टफोन को re start करना है। restart वाले विकल्प को न क्लिक का फोन को switch off करके वापस on करें। फोन को कुछ देर के लिए बंद रहने दें और फिर वापस से ऑन करें। इससे इंटरनेट में नो कनेक्टिविटी की समस्या को दूर किया जा सकता है।

App के cache का सफाया कर आपका स्मार्ट फोन ठीक तरह से काम कर सकता है और इसमें इंटरनेट की असुविधा को भी दूर कर सकता है। स्मार्ट फोन के वेब ब्राउजर की history को भी पहले delete करें और साथ ही cache को clear करें। आपके बैकग्राउंड में चल रहे apps को बंद करना भी जरूरी है।

यदि नेटवर्क की दिक्कत का सामना आपको करना पड़ रहा है तो अब आपकों स्मार्टफोन को अपडेट करना चाहिए और साथ ही apps को भी update करें। Update के बाद operating system को optimize कर सकता है और यदि किसी वजह से इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आपके फोन update से ठीक हो सकता है।

अगर बैकग्राउंड में apps खुले हुए है तो इस वजह से इंटरनेट data की खपत ज्यादा करता हैं। ऐसे में इन apps पर आपको नजर रखनी होगी और setting में जाकर इन एप्स के internet data को limit कर दीजिए। इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है।

यह भी पढ़े:बिना रिमोट के एसी को कैसे करें कंट्रोल, आइए जानें