अगर आप भी एयर प्यूरीफायर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जरूर चेक कर ले ये 2 चीजें

देश के कई हिस्सों में प्रदुषण इतना अधिक बढ़ गया है की सांस लेना कठिन हो गया है. ऐसे में लोगों ने एयर प्यूरीफायर की तरफ रुख किया है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि हर एयर प्यूरीफायर आपके लिए सही नहीं होता है. एयर प्यूरीफायर खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है, नहीं तो आपका पैसा बेकार हो सकता है. आइए ऐसी ही दो अहम बातें जानते हैं जिनका ध्यान रखकर आप सही एयर प्यूरीफायर चुन सकते हैं.

HEPA फिल्टर: हवा को साफ करने का फिल्टर

HEPA का पूरा नाम हाई-एफिशियंसी पार्टिकुलेट एयर होता है. यह एक मैकेनिकल एयर फिल्टर है जो 0.3 माइक्रोन या उससे छोटे आकार के कम से कम 99.97 फीसदी हवा में मौजूद कणों को हटा सकता है. इन कणों में धूल, पोलन, फफूंद, बैक्टीरिया, धूल के कण, पालतू जानवरों की रूसी और धुआं शामिल हो सकते हैं.

HEPA फिल्टर है जरूरी: HEPA फिल्टर हवा में मौजूद सबसे छोटे कणों को भी फिल्टर कर देता है, जिससे आप साफ और स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं.

ऐसे चुनें HEPA फिल्टर: एयर प्यूरीफायर खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि उसमें HEPA फिल्टर लगा हो. इसके अलावा आप यह भी जांच सकते हैं कि HEPA फिल्टर की रेटिंग क्या है. जितनी ज्यादा रेटिंग होगी, यह उतना ही अच्छा होगा.

CADR: हवा को जल्दी साफ करने की रेटिंग

CADR का पूरा नाम क्लीन एयर डिलीवरी रेट होता है. यह एक स्केल है जो बताता है कि एयर प्यूरीफायर कितनी जल्दी हवा को साफ कर सकता है. CADR जितना अधिक होगा, उतनी ही तेजी से एयर प्यूरीफायर हवा को क्लीन करेगा.

CADR है जरूरी: आपके कमरे का साइज जितना बड़ा होगा, उतना ही अधिक CADR वाला एयर प्यूरीफायर आपको चाहिए होगा.

ऐसे चुनें सही CADR: आप अपने कमरे के साइज के हिसाब से CADR की सेलेक्ट कर सकते हैं. ज्यादा बड़े रूम के लिए ज्यादा CADR वाला एयर प्यूरीफायर होना चाहिए.

उदाहरण के लिए अगर किसी एयर प्यूरीफायर की धुएं के लिए CADR रेटिंग 200 है, तो इसका मतलब है कि यह 200 स्क्वायर फीट के कमरे से 200 क्यूबिक फीट प्रति मिनट की दर से धुआं हटा सकता है

एयर प्यूरीफायर खरीदते समय HEPA फिल्टर और CADR दो सबसे अहम फैक्टर हैं. इन दोनों बातों का ध्यान रखकर आप एक अच्छा एयर प्यूरीफायर चुन सकते हैं और साफ हवा में सांस ले सकते हैं.

यह भी पढ़े :-

दिसंबर में निकली हैं इन पदों के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, यहाँ देखें पूरी लिस्ट