इन पांच फूड्स का सेवन तुरंत बंद कर दें अगर थायरॉइड के मरीज हैं

थायरॉइड की समस्या लगातार आम होती जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है खराब लाइफस्टाइल। इस समस्या से बचने के लिए हमें अपनी लाइफस्टाइल और खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। आमतौर पर थाइरॉइड की समस्या पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा होती है। ऐसे में आपके लिए ये जानान बहुत जरूरी है कि ऐसे कौन से फूड्स हैं जिन्हें थायरॉइड होने पर खाने से बचना चाहिए। चलिये जानते हैं थाइरॉइड क्या होता है और इसमे क्या नहीं खाये:

क्या होता है थायरॉइड?
थायरॅाइड को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। इसके शुरुआती लक्षण नजर नहीं आते हैं, जिस वजह से इसे साइलेंट किलर कहा जाता है। थायरॅाइड की बीमारी ग्रंथि यानी ग्लैंड बढ़ने की वजह से होती है। यह ग्लैंड गर्दन में होती है और तितली के आकार की होती है। ये शरीर की कई जरूरी फंक्शन्स को कंट्रोल करती है। आमतौर पर थायरॉयड दो तरह का होता है हाइपर थायरॅाइड और हाइपो थइरॉइड। दोनों ही तरह के थायरॉयड में शरीर में फ्री रेडिकल्स बनने लगते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

थायरॉइड की बीमारी होने पर इन 5 फूड्स से करें परहेज

सोयाबीन खाने से करें परहेज
बहुत से फूड्स ऐसे होते हैं जिनमें सोया होता है। ऐसे सभी फूड्स में फयटोएस्ट्रोजन पाया जाता है, जो थायरॅाइड हार्मोंस बनाने वाले एंजाइम की फंक्शनिंग को डिस्टर्ब करते हैं। इस वजह से थायरॅाइड होने पर सोयाबीन नहीं खाना चाहिए।

पत्ता और फूलगोभी में गॉइट्रोगन काफी मात्रा में पाया जाता है जो थायरॅाइड की समस्या को बढ़ाता है। इस वजह से इन दोनों सब्जियों का सेवन कम करना चाहिए।

ज्यादा चीनी खाने से बचें
थायरॉइड होने पर ज्यादा चीनी खाने से भी बचना चाहिए। चीनी का ज्यादा सेवन आपकी डाइजेशन को इफेक्ट करता है। जिससे वजन भी बढ़ सकता है। इसलिए अगर आप थायरॉइड के मरीज हैं तो ज्यादा कैलोरी और शुगर लेने से बचें।

शराब और कैफीन लेना करें बंद
थायरॉइड की समस्या होने पर शराब और कैफीन लेना पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। क्योंकि ये थायरॉइड ग्लैंड और थायरॉइड लेवल दोनों बढ़ाते है। अगर आप थायरॅाइड की दवा ले रहें है तो आपको शराब और कैफीन को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए।

रेड मीट खाने से हो सकती है परेशानी
रेड मीट में सेचुरेटेड फैट और कॉलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा होता है। इस वजह से रेड मीट खाने से फैट बहुत जल्दी बढ़ता है। साथ ही रेड मीट खाने से शरीर में जलन की परेशानी भी होने लगती है। इससे घबराहट, धड़कनों का तेज होना और वजन का तेजी से बढ़ना जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए थायरॉइड होने पर रेड मीट अवॉइड करना चाहिए।

हीमोग्लोबिन
ये हैं पेट में दर्द होने के 4 कारण, जानें बचाव और घरेलू उपाय
हाई बीपी के मरीज इन 5 चीजों का ना करें सेवन, सेहत के लिए है खतरनाक