इंस्टाग्राम के यूजरनेम को अगर आप भी चाहते है बदलना तो करें ये काम

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखो वो इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाए है ये एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका ली आज करोड़ों लोग कर रहे है।अब इंस्टा पर ज्यादातर लोगों के अकाउंट है।अब ऐसे भी कुछ लोग होंगे जिन्हें अपना यूजरनेम पसंद नही होगा।अगर वाकई में आप अपना यूजरनेम चेंज करना चाहते है तो  हम आपको instagram username को बदलने का तरीका बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं। इंस्टाग्राम के बारे में सभी लोग जानते है ही, इंस्टाग्राम की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है की सभी लोगों के बीच इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। इंस्टा के रील्स की वजह से लोग इसको रात्रि  देखते ही रहते है।

अधिकतर लोगों के पास इंस्टाग्राम अकाउंट होगा। और इसमें मिलने वाला यूजरनेम जरूरी नहीं है की आपको पसंद हो और अगर आपभि उनमें से एक है जो इसे बदलना चाहते है तो  यहां हम आपको बताने जा रहे है की इंस्टाग्राम यूजरनेस बदलने का तरीका बताएंगे।

इंस्टाग्राम यूजरनेम

  • सबसे पहले Instagram app को open करें।
  • अब edit profile section में जाएं।
  • अब नाम के नीचे username दिखेगा।
  • अब इस पर click करें और edit करें।
  • इसके बाद save करें। आप जिस username को select करेंगे यदि उसे किसी ने नहीं लिया होगा तो आपको वह username मिल जाएगा।

यह भी पढ़े:इन सिंपल स्टेप्स से आपके भी लैपटॉप की ब्राउजिंग हो सकती है फास्ट, जानिए पूरा प्रोसेस