आईसीएसई- आईएससी 2024 रीचेक के परिणाम हुए जारी, इस लिंक से करें चेक

CISCE ने आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट recheck के परिणामों को जारी कर दिया गया हैं। जो भी उम्मीदवार इसमें शामिल थे वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट cince.org पर जाकर आईसीएसई, आईएससी recheck results को देख सकते हैं।

छात्रों को आईसीएसई रीचेकिंग परिणाम 2024 की देखने के लिए, दिए गए कैप्चा कोड और इंडेक्स नंबर और यूआईडी की आवश्यकता होगी। आईसीएसई, आईएससी 2024 रीचेक परिणाम को उम्मीदवार एसएमएस के जरिए  नही प्राप्त कर पायेंगे।

सीआईएससीई की तरफ से 6 मई को आईएससी, आईसीएसई 2024 के परिणाम घोषित किए गए थे।

पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत और इसके आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, छात्र आईसीएसई, आईएससी 2024 पुनर्मूल्यांकन के लिए 3 से 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र सीआईएससीई कक्षा 10, 12 सुधार परीक्षा 2024 के लिए 5-11 जून तक आवेदन कर सकेंगे।

आईसीएसई, आईएससी पूरक परीक्षा को 1 जुलाई से आयोजित कराया जायेगा। सीआईएससीई 2024 के पुनर्मूल्यांकन के लिए 1,500 रुपयेका भुगतान करना होगा। छात्र आईसीएसई, आईएससी 2024 पुनर्मूल्यांकन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट, कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से online mode में कर सकते हैं।आईसीएसई, आईएससी 2024 सुधार शुल्क प्रति पेपर या विषय 500 रुपये है।

जो छात्र दो विषयों को लेकर स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, वे सीआईएससीई सुधार परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को सीआईएससीई 2024 कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए अंग्रेजी सहित कम से कम चार विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सीआईएससीई री-चेकिंग के परीणाम को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें,

  • सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट cince.org पर जाना होगा।
  • Homepage पर ICSE, ISC री-चेक रिजल्ट 2024 link पर click करें।
  • आपको एक login page पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।यहां पर आपको क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आईसीएसई 2024 री-चेक रिजल्ट या आईएससी 2024 री-चेक परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • Download करें और printout की कॉपी ले लें।

यह भी पढ़े:NEET PG 2024 की प्री-फाइनल सुधार के लिए आज बंद हो जाएगी सुधार विंडो, जल्द करें बदलाव