IBPS PO 2024: रिजल्ट घोषित होने वाला है, यहां जानें चेक करने का तरीका

आईबीपीएस पीओ 2024 मेंस परीक्षा का रिजल्ट हजारों उम्मीदवारों के लिए अब करीब है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इस महीने जारी होने की संभावना है। आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीओ मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में घोषित किया जाएगा, और इंटरव्यू का आयोजन जनवरी/फरवरी 2025 में किया जाएगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देखना होगा। इसके लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि की जानकारी की आवश्यकता होगी।

IBPS PO Mains Result चेक करने का तरीका:
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
फिर CRP PO/MT टैब खोलें और CRP प्रोसेस प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी XIV पर क्लिक करें।
अब मेन रिजल्ट/स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। भविष्य की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और सेव करके रखें।
रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?
आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन जनवरी/फरवरी 2025 में किया जा सकता है। उम्मीदवारों को उनके कॉल लेटर या एडमिट कार्ड के माध्यम से इंटरव्यू केंद्र की जानकारी दी जाएगी।

IBPS PO Interview: जानें जरूरी बातें
इंटरव्यू 100 अंकों का होगा, और उम्मीदवारों को जनरल कैटेगरी में कम से कम 40 प्रतिशत और एससी, एसटी, ओबीसी, और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू में अर्हता अंक प्राप्त नहीं हो पाएंगे, उनके इंटरव्यू के अंकों का खुलासा नहीं किया जाएगा। केवल प्रोविजनल अलॉटमेंट के लिए अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा।

प्रोविजनल अलॉटमेंट का रिजल्ट अप्रैल 2025 में जारी किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ब्रिटेन की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक पर लगे गंभीर आरोप, विपक्षी नेताओं ने की बर्खास्तगी की मांग