सोशल मीडिया पर नहीं, मैदान में जवाब दूंगा – बाबर आज़म

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस वक्त गर्मागर्मी हो गई,
जब पेशावर जल्मी के कप्तान और पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म से टीम की गिरती हालत पर सवाल पूछ लिया गया।
हालांकि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस PSL से जुड़ी थी, लेकिन एक रिपोर्टर ने मौके का फायदा उठाते हुए
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर बाबर से तीखा सवाल दाग दिया।

😠 बाबर ने साधा रिपोर्टर पर निशाना
रिपोर्टर का सवाल था:

“टीम का इतना खराब हाल है, आप कब बोलेंगे? जिस दिन टीम खत्म हो जाएगी तब?”

ये सुनते ही बाबर आज़म का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने शांत लेकिन सख्त लहजे में जवाब दिया –

“जहां मुझे बोलना होता है, मैं बोलता हूं। मैं यहां बैठकर मीडिया या सोशल मीडिया पर ड्रामा नहीं करता।
जो बात करनी होती है, मैं कमरे के अंदर करता हूं। मेरी जॉब ढिंढोरा पीटना नहीं है।”

बाबर का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां फैन्स उनकी ‘नो नॉनसेंस’ एटीट्यूड की तारीफ कर रहे हैं।

📉 पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बद से बदतर
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम हर फॉर्मेट में संघर्ष कर रही है –

T20 सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-4 की हार

वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप

चैंपियंस ट्रॉफी में मेज़बान होते हुए भी एक भी जीत नहीं

भारत और अमेरिका जैसी टीमों से T20 वर्ल्ड कप 2024 में करारी शिकस्त

ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठना लाज़मी था, मगर बाबर को इस वक्त सिर्फ PSL पर फोकस करना था।

यह भी पढ़ें:

ईडन गार्डन्स में सन्नाटा! चैंपियन KKR के मैच में आधा स्टेडियम भी नहीं भरा