मजेदार जोक्स: बड़ी उलझन में थी कि

पेट्रोल जैसे ही 1 पैसे सस्ता हुआ…3 लीटर पेट्रोल डलवाने पर पूरे 3 पैसे की बचत हुई…

बड़ी उलझन में थी कि इन पैसों का क्या करूँ…तभी एक शुभचिंतक ने कहा कि “म्यूच्यूअल फंड” में डाल दे…

*म्यूच्यूअल फंड…सही है!*😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पत्नी ने प्लाजो की जिद की।

पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया।

पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।

पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे।

और पति एक कोने बैठकर हँसते नहीँ थक रहा

मेरे ब्याह मे मेरे ते भी भुंडे बराती लेके जाणे पड़ेंगे ..

उनके बीच मे मनै देख के लुगाई नु कह गी:-

“आ ऐ देखीये किसे किसे भुन्डे माणस है,

चौखा बटेऊ तो सुथरा से”😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************
बस मे पास वाली सीट खाली पङी थी तो मैने पूछ लिया ..

मेडम इस सीट पर कोई आयेगा ?

मेडम बोली. हां..

मैने कहा … ओह शायद आपके पति आयेंगे ,

मेडम … नही , तावड़ो आसी ..😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

क्या आप facebook और whatsapp कि मदद से पैसे

कमाना चाहते है ??

हाँ, तो

दोनो delete कर दो और काम धन्धे पे लग जाओ..

जनहित में जारी..😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: कल रात को मुझे क्या