किसिंग सीन यश जी और अनिल कपूर की वजह से कर पाई थी : मीनाक्षी

हाल ही में एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने यश चोपड़ा की ‘विजय’ और सनी देओल की ‘डकैत’ में अपने किसिंग सीन्स को लेकर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में अनिल कपूर के साथ की हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘विजय’ फिल्म में अपने कॉन्ट्रोवर्सियल किसिंग सीन को भी याद किया। मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा, ‘मैं फिल्म में किसिंग सीन यश जी (यश चोपड़ा) और अनिल कपूर की वजह से कर पाई थी। दोनों बहुत प्रोफेशनल हैं और मुझे पता था कि फिल्म में किसिंग सीन बहुत अच्छा दिखने वाला है। ये अजीब या फिर घटिया नहीं लगेगा।’

इसके अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म ‘डकैत’ में सनी देओल के साथ अपने किसिंग सीन को लेकर बात की, जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने हटा दिया था। उन्होंने कहा, ‘सनी देओल के साथ भी वही हुआ, फिल्म डकैत में किसिंग था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने कट कर दिया। इस वजह से ऑडियंस को पता ही नहीं चला, लेकिन सनी के साथ मेरी फिल्में सबसे ज्यादा सफल रही हैं। आज तक मेरे फैंस कहते हैं कि प्लीज सनी के साथ फिल्म करिए।’ गौरतलब है कि मीनाक्षी शेषाद्रि ने सनी देओल के साथ ‘डकैत’ के अलावा ‘घातक’, ‘घायल’, ‘जोशीले’, ‘इंतेकाम’, ‘क्षत्रिय’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर पीक पर यूएस बेस्ड हरीश मैसूर से शादी रचाकर एक्टिंग से दूरी बना ली थी।

हालांकि, अब उन्होंने बॉलीवुड में वापसी करने की अपनी इच्छा जाहिर की है। बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड इडंस्ट्री की टॉप हीरोइन रह चुकी हैं। सनी देओल से लेकर विनोद खन्ना के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है। उन्होंने साल 1983 में ‘पेंटर बाबू’ फिल्म से डेब्यू किया था और फिर उसी साल रिलीज हुई दूसरी मूवी ‘हीरो’ से वह स्टार बन गई थीं। इसके बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़े :-

दूध के साथ गलती से भी न खाएं 5 चीजें, वरना हो जाएंगे सेहत को गंभीर नुकसान