संता की पत्नी: सुनो जी, मैंने नए डिटरजेंट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया।
अब क्या करूं।
संता: अब उसी से नहा भी ले फिट आ जाएगा।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती थी और शाम को पांच बजे उतर जाती थी।
पूछो क्यों?
क्योंकि…
एमबीए करके पागल हो गई थी। खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
सेवा में,
श्रीमान इंद्र देव महोदय,
अध्यक्ष,
वर्षा विभाग,
विषय: वर्षा सही समय पर उपलब्ध करवाने बाबत।
श्रीमान जी,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हमारे शहर में तीव्र गर्मी पड़ने से शहर वासी अत्यंत परेशान हो रहे हैं साथ ही यहाँ अन्य प्राणी भी गर्मी से त्राहि त्राहि कर रहे हैं।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मौसम को देखते हुए और सूर्यदेव के कोप को शांत करने के लिए उचित मात्रा में बादलों की व्यस्था करके बारिश करवाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय,
समस्त भारतीय।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
जज ने महिला से पूछा, ‘ आप तलाक लेना क्यों चाहती है?’ महिला बोली, ‘सर, यह मेरा पति एक तो रात दो बजे घर आया। इसने बुरी तरह पी रखी थी। मैंने इसके जूते उतारे, कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया। सुलाने लगी तो बोला− तुम मुझे इतना प्यार करती हो, इतनी सेवा करती हो रंभा।’ जज ने कहा, ‘लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नहीं हुई।’ महिला बोली, ‘लेकिन मेरा नाम रंभा नहीं, सरला है।’😂😜😅😂😂😜