मजेदार जोक्स: यार मैं अपनी बीवी से बहुत परेशान हूं

टीचर – बताओ सबसे ईमानदार कौन होता है?
स्टूडेंट – फोटो खिंचवाते समय कैमरा… कभी धोखा नहीं देता, सीधा सच्चाई दिखाता है।😊😊😊

********************************************

डॉक्टर – क्या दिक्कत है?
मरीज – बीवी बात नहीं कर रही।
डॉक्टर – ये तो बीमारी नहीं, चमत्कार है!😊😊😊

********************************************

संता ATM में गया…
मशीन – Please enter amount😊😊😊
संता – प्यारा, मीठा, स्वीट 1000 रुपए

********************************************

पप्पू – यार मैं अपनी बीवी से बहुत परेशान हूं
गप्पू – फिर तलाक क्यों नहीं ले लेते?
पप्पू – अरे भाई! वो भी तो परेशान हो इसलिए साथ निभा रहा हूं।😊😊😊

********************************************

बॉस – तुम लेट क्यों आए?
कर्मचारी – सर, अलार्म की इज्जत कर रहा था… Snooze कर दिया।😊😊😊