टेक्नोलॉजी की इस दौर में लोगों ने स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतनी तेजी से करना शुरू कर दिया है की लोग नए नए अपडेट्स के हिसाब से अपने फोन को हर साल बदल रहे है, अब एक से डेढ़ साल के अंदर ही स्मार्टफोन बदल दे रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है को जोभी हम कुछ कॉन्टेक्ट सेव करते है उन्हे अपने सिम कार्ड में सेव कर लेते हैं साथ ही l हमारी कॉन्टेक्ट लिस्ट में भी कोई न कोई नया जरूर जुड़ जाता है। फोन के साथ कॉन्टेक्ट लिस्ट भी लगातार बदलती रहती है और इसकी वजह से आपके फोन में भूत से ऐसे कॉन्टैक्ट आ जाते है जो दो बार सेव हो गए होते है। कभी कभी ये तीन-तीन बार भी कॉपी हो जाता हैं। ये नंबर्स को डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट नंबर कहते है। यहां हम इन्ही कॉन्टैक्ट को हटाने की बात कर रहे है यह हम कुछ आसान से स्टेप्स से इसको चूलियों में हटा सकते है,
इन कॉन्टैक्ट को हटाने के दो तरीके है। पहला प्रोसेस ये है की mobile app की मदद से और दूसरा तरीका Gmail की मदद आइए पहले जानते है एप की मदद से कैसे करें तो इसके लिए सबसे पहले play-store से Duplicate Contact मर्जर एप download करें। अब जैसे ही आप इस app को open करते है वैसे ही फोन में saved सभी contacts स्कैन हो जाएंगे।
आपके स्मार्टफोन के कॉन्टेक्ट इस एप को मदद से duplicate contact के साथ दिखेंगे। अब मर्ज merge के बटन पर आपको क्लिक करना है।जिससे ही आप क्लिक करने उसके बाद सभी डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट delete हो जाएंगे और ओरिजिनल contact बचे रहेंगे।
दूसरे तरीके की बात करे तो इसके लिए आपको जीमेल account लॉगिन करना है और मेल में गूगल के नीचे दिख रहे Mail के विकल्प पर क्लिक करना है। यहां आपको Contacts दिखाई देगा। इस पर click करें। जैसे ही आप इस पर click करते है वैसे ही सारे contact number सामने आ जाएंगे।
यहां पर Find Duplicates का option दिखाई देगा। डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट पर tap करके आप उन्हें आसानी से delete कर सकते हैं। चाहे तो मर्ज भी कर सकते हैं। एक बार मर्ज के बाद फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट अपडेट हो जाएगी और एक ही नंबर बार बार नहीं दिखाई देगा।
यह भी पढ़े:मुंह के छालों के लिए असरदार घरेलू नुस्खे