हमें से ज्यादातर लोगों ने उस समय को देखा होगा की जब भी आप कुछ नया ऐप इंस्टॉल करना चाहते है तो आपके अपने फोन की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आता हुआ दिखता है की आपका स्टोरेज अब फुल हो चुका है जिसकी वजह से आप अपने फोन में कुछ भी नया अपलोड नही कर पाते है।अब स्टोरेज खाली करने के। चक्कर में हम या तो किसी ऐप को हटाते हैं या फिर किसी भी फाइल को डिलीट करने में लग जाते है। और जरूरत पड़ने पर पछतावा भी होता है। लेकिन अब आपको स्टोरेज खाली करने के लिए फोन के ऐप्स delete कार्नर की कोई जरूरत नहीं है यहां हम आपको फोन में स्टोरेज बनाने का सही तरीका बताने वाले हैं,
अपने फोन में मेल और स्पैम के फोल्डर को नियमित समय अंतराल पर क्लीन करते रहें. अधिकतर जब हम कोई नया ऐप या प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं कई नए Mails हमारे फोन में आने लगते हैं. इसकी वजह से हमारे मोबाइल फोन का स्टोरेज फुल हो सकता है, बड़ में आपका फोन हैंग करने लगता है।
यह एक ऐसा फीचर है जोकि हर एक एंड्रॉइड फोन में आपको आसानी से मिल जायेगा. अगर आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल होता नजर आ रहा है तो इसके लिए पहले इस feature से मोबाइल फोन के स्टोरेज में जगह बनाना शुरु कर दीजिए.
आपके फोन में स्पेस बनाने के लिए कभी भी काम के ऐप्स हटाने की गलती न करें. स्टोरेज बनाने के लिए आपको उन ऐप्स को हटाना है जो आप कई दिनों तक इस्तेमाल नहीं करते है.
कुछ ऐप्लिकेशन आपके फोन में ऐसे होते है जिनके लिए ऑटो-डाउनलोड का विकल्प चुना हुआ होता है इसको बंद करना ही सही रहता है इससे स्पेस बचा रहता है.