यूरिक एसिड बढ़ने पर प्याज का सेवन कैसे करें

शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ जाना गाउट जैसी समस्या को जन्म दे सकता है। यह यूरिक एसिड पथरियों के रूप में हड्डियों के बीच जमा हो जाता है और जोड़ों में सूजन व तेज दर्द का कारण बनता है। यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है? जब हम प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाते हैं तो उनके पाचन के दौरान प्यूरिन नामक तत्व निकलता है, जो शरीर में जमा होकर समस्या पैदा करता है। ऐसे में क्या प्याज का सेवन इस समस्या में मददगार साबित हो सकता है? आइए विस्तार से जानते हैं।

क्या प्याज से यूरिक एसिड कम होता है?
प्याज प्यूरीन की मात्रा में कम होता है, इसलिए यह यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में सहायक हो सकता है। प्याज में मौजूद क्वेरसेटिन (quercetin) नामक फ्लेवोनोइड सूजन को रोकने में मदद करता है, जिससे गाउट की समस्या कम होती है। साथ ही प्याज लिवर और किडनी के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है और यह प्यूरिन को पचाने की प्रक्रिया को तेज करता है। इसलिए हाई यूरिक एसिड वाले लोग प्याज का सेवन कर सकते हैं।

यूरिक एसिड में प्याज खाने का सही तरीका
यूरिक एसिड बढ़ने पर प्याज को कई तरह से खाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें इसे कच्चा या हल्का पका हुआ ही लें। प्याज को पकाकर ज्यादा खाने से फायदा कम हो सकता है। कच्चा प्याज सलाद के रूप में या प्याज का जूस पीना बेहतर होता है। इससे शरीर को इसके सारे पोषक तत्व मिलते हैं और यूरिक एसिड नियंत्रित रहता है। प्याज गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए भी लाभकारी माना जाता है।

यह भी पढ़ें:

65 साल के हुए मोहनलाल: 400 फिल्मों के बाद भी उनका स्टारडम कायम है