अगर रेलवे टिकट बुकिंग में थोड़ी सी भी देरी हो जाए, तो कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सीट जल्दी फुल हो जाने के कारण टिकट नहीं मिल पाता। अगर आप भी ऐसी परेशानी से बचना चाहते हैं, तो हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी टिकट बुकिंग फटाफट हो जाएगी। इसके लिए आपको सिर्फ IRCTC की वेबसाइट पर एक जरूरी ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा और कुछ साधारण बातों का ध्यान रखना होगा।
इंटरनेट स्पीड होनी चाहिए ज्यादा
टिकट बुक करने से पहले अपने इंटरनेट की स्पीड जरूर चेक करें। अगर इंटरनेट स्लो होगा, तो पेज लोड होने में समय लगेगा और जब तक आप फॉर्म भरेंगे, तब तक सारी टिकट बुक हो चुकी होगी। इसलिए फास्ट इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें।
समय का रखें खास ध्यान
तत्काल टिकट बुकिंग में समय सबसे ज्यादा मायने रखता है। AC कोच के लिए तत्काल टिकट सुबह 10 बजे और स्लीपर कोच के लिए 11 बजे से बुकिंग शुरू होती है। AC कोच की टिकट बुकिंग करनी हो, तो सुबह 9:58 तक IRCTC पर लॉगिन कर लें। स्लीपर कोच की टिकट के लिए सुबह 10:58 तक लॉगिन करें। अगर पहले से लॉगिन नहीं करेंगे, तो OTP आने और डिटेल्स भरने में समय लग सकता है, जिससे टिकट हाथ से निकल सकती है।
मास्टर लिस्ट बनाकर रखें
जब हम टिकट बुक करते हैं, तो हमें यात्री की नाम, उम्र, आधार नंबर, बर्थ प्रिफरेंस जैसी जानकारी भरनी होती है। इस पूरी प्रक्रिया में इतना समय लग जाता है कि टिकट बुक होने से पहले ही सारी सीटें फुल हो जाती हैं। इससे बचने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर मास्टर लिस्ट बना लें। इससे टिकट बुक करते समय सारी जानकारी ऑटोमेटिक भर जाएगी और आपका समय बचेगा।
मास्टर लिस्ट कैसे बनाएं?
• IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और ‘My Profile’ सेक्शन खोलें।
• वहां ‘Master List’ ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
• अब यात्री का नाम, उम्र, पहचान पत्र की जानकारी (आधार, पैन आदि), बर्थ प्रिफरेंस जैसी सभी डिटेल्स भरें।
• एक बार लिस्ट बन जाने के बाद, टिकट बुकिंग के समय बस नाम पर क्लिक करना होगा और सारी डिटेल्स ऑटो-फिल हो जाएंगी।
पेमेंट जल्दी करें
जब सारी डिटेल्स पहले से भरी हुई होंगी, तो टिकट बुक करने में सिर्फ पेमेंट करने का काम बचेगा। पेमेंट के लिए UPI, IRCTC वॉलेट या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस हो, ताकि पेमेंट में कोई दिक्कत न आए। UPI सबसे तेज ऑप्शन है, क्योंकि इसमें पेमेंट तुरंत हो जाता है।
यह भी पढ़ें:
गंभीर ने चुना बुमराह का रिप्लेसमेंट, इस गेंदबाज पर जताया भरोसा