हिमंत बिस्वा सरमा ने की राहुल गाँधी के बुद्धि की तारीफ़

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. हिमंता ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा करके बुद्धि का परिचय दिया है. पहले वह अमेठी से लाखों वोट से हारते, लेकिन अब रायबरेली से हजारों वोट से हारेंगे.

असम के सीएम यहीं नहीं रुके. उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि उन्हें यहां नहीं बल्कि पाकिस्तान से चुनाव लड़के वहां सरकार बना लेनी चाहिए. वैसे भी वह मुस्लिम लीग के करीबी रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “राहुल जी वैज्ञानिक हैं.. बहुत बड़े राजनीतिक वैज्ञानिक हैं.. लेकिन अब तो वह चेस प्लेयर भी बन गए हैं.”

राहुल गांधी को और उनकी बुद्धि को साधुवाद

असम के सीएम ने राहुल पर तंज कसते हुए आगे कहा, “बीजेपी तो राहुल गांधी से डरती थी लेकिन जब से उन्होंने कहा कि डरो मत तब से हमने उनसे सीखा कि डरो मत और अब हम उनसे नहीं डरते हैं. राहुल को लगता है कि लव जिहाद मुद्दा नहीं है, उनके लिए जातिगत जनगणना मुद्दा है. जब तक राहुल रहेगा, कब तक कांग्रेस ज़मीन पर नहीं आएगी.”