हाई-टेक पाइप्स को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के ग्राहकों से इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए 105 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी ने साथ ही इक्विटी जारी कर 600 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की भी घोषणा की।
स्टील पाइप विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा, ठेके अगले तीन महीनों में पूरे किए जाएंगे। ये आपूर्ति गुजरात के साणंद स्थित उसकी नई विनिर्माण सुविधा से की जाएगी। कंपनी बयान के अनुसार, ईआरडब्ल्यू (इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड) स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए कुल 105 करोड़ रुपये के ठके अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख ग्राहकों मिले हैं।
हाई-टेक पाइप्स ने एक अलग बयान में कहा, उसके निदेशक मंडल ने इक्विटी निर्गम के जरिये 600 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के लिए अभी आवश्यक मंजूरी मिलना बाकी है। हाई-टेक पाइप्स के पास छह एकीकृत विनिर्माण सुविधाओं का स्वामित्व है तथा उनका संचालन करती है। इनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 7,50,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।
यह भी पढ़े :-
मीरा राजपूत ने रक्षा बंधन पर ‘अपने सभी भाइयों, भाभियों और बहनों’ को याद किया