बिहार में हिंसा की एक बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें पटना से सटे पुनपुन में जेडीयू के नेता सौरभ कुमार की हत्या का मामला सामने आया है। नीतीश कुमार की पार्टी के जनता दल यूनाइटेड के सौरभ कुमार एक युवा नेता थे। बुधवार की रात को जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना से पता चला है की उनका साथी भी इस घटना में घायल हुआ है. पुनपुन थाना के पास बड़हियाकोल में रात को दो लोगों को अपरिचित अपराधियों ने दोनों को गोली मार कर हत्या कर दी
दूसरे चरण के चुनाव के पहले ही दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमे बुधवार देर रात JDU Leader की गोली मारकर हत्या कर दी गई बताए जा रहा है को जेडीयू के युवा नेता सौरभ कुमार एक शादी समारोह से वापस लौट रहे तभी कुछ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी इसकी वजह से इससे दोनों ही युवक गिर पड़े साथ मौके पर ही सौरव कुमार की मौत हो गई और जो युवक साथ में था वह भी इस घटना में घायल हुआ है। वहां के एसपी ने बताया कि सिर में दो गोली लगने को वजह से सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जेडीयू नेता की हत्या के बाद समर्थकों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. गुस्साए समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद दोस्त मुनमुन को अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की वारदात के बाद, मौके पर ही पुलिस वहा पर पहुंची और सभी जानकारी और जांच शुरू की. हत्या से अक्रोषित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जेडीयू नेता की हत्या की खबर के मिलते के बाद मीसा भारती भी पुनपुन उनके पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने गई।
यह भी पढ़े:विटामिन k के लिए जरूरी है सही आहार स्रोत का सेवन नही तो हो सकता है शरीर को नुकसान