गर्मियों के मौसम की वजह से क्या आपके भी बाल हो चुके चिपचिपे और ऑयली, तो तुरंत करें ये उपाय

गर्मियों के मौसम में स्कैल्प चिपचिपी होने लगती है, और बालों में नमी भी बढ़ जाती है खूबसूरत बाल भी चिपके चिपके और बेजान से दिखाई देने लगते हैं. और इतना ही नहीं बालों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. स्कैल्प अगर तैलीय हो जाती है तो बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है और डैंड्रफ़ होने की समस्या भी  बढ़ जाते हैं. गर्मियों में अक्सर पसीने की वजह से धूल और तेज धूप के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में बालों की अच्छी देखभाल जरूरी होती है। जिन लोगों को स्कैल्प ऑयली रहती है, उन्हें बालों में चिपचिपाहट महसूस होती है।  अपने बालों को बाउंसी और चमकदार बनाने के लिए और ऑइली स्कैल्प की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये तरीके,

  • इसके लिए आपको किसी हाइड्रेटिंग ऑयल की मदद लेनी है ऑर्गन-ऑयल जैसे हाइड्रेटिंग ऑयल के प्रयोग से ऑयली स्कैल्प वालों को बहुत लाभ मिलता है।क्योंकि ये सिर स्कैल्प पर जमता नहीं है और बड़े हो आसानी से साफ हो जाता है.
  • समय समय पर अपने बालों की ट्रिमिंग जरूर करवायें। ऑयली स्कैल्प की दिक्कत से निजात पाने के लिए बालों को ट्रिम करवाना भी जरूरी होता है. सिर के स्कैल्प में नमी भी नहीं बनने पाती है
  • बालों की चिपचिपाहट खतम करने के लिए  वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे बालों में चिपचिपाहट महसूस नहीं होती। बालों की शाइन भी बरकरार रहती है। सीबम का प्रोडक्शन भी अधिक नही होता है। हफ्ते में एक बार बालों पर वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाने से ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।
  • बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल  भी फायदेमंद हो सकता है। टी ट्री ऑयल को पूरे सिर में समान रूप से लगा लें। इसे बालों में कुछ घंटे  बना रहने दें, फिर किसी माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। इससे आपको काफी अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े:उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े धन शोधन मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर फैसला 9 जुलाई तक टला