मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम को अहम मौके पर संभाला है। लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, खासकर गेंदबाजी में। इस मैच में उन्होंने ऐसा ओवर फेंका कि उनका नाम एक अनचाही लिस्ट में जुड़ गया — जिसके बारे में शायद उन्होंने भी कभी नहीं सोचा होगा।
⚡ 1 ओवर में डाले 11 गेंद, लुटाए 18 रन
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 1 ओवर में 11 गेंदें फेंक दीं। इस ओवर में उन्होंने 6 लीगल गेंदों के अलावा 3 वाइड और 2 नो-बॉल डालीं। ओवर की शुरुआत उन्होंने 3 सही गेंदों से की, जिन पर 6 रन खर्च हुए। इसके बाद उन्होंने वाइड, नो-बॉल, फिर से वाइड और फिर से नो-बॉल फेंकी। चौथी लीगल गेंद पर 6 रन लुटाए और आखिरी दो लीगल गेंदों के बीच एक और वाइड फेंक दी। इस ओवर में कुल 18 रन चले गए और हार्दिक का नाम आईपीएल इतिहास की एक शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हो गया।
🏏 आईपीएल की ‘शर्मनाक’ लिस्ट में शामिल
आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 11 गेंदों का ओवर फेंका गया है। हार्दिक पंड्या ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस सीजन में संदीप शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ), शार्दुल ठाकुर (केकेआर के खिलाफ), और पहले के सीजन में मोहम्मद सिराज (मुंबई इंडियंस के खिलाफ), तुषार देशपांडे (लखनऊ के खिलाफ) ऐसा कर चुके हैं।
🏏 बल्ले से भी फ्लॉप शो
गेंदबाजी ही नहीं, बल्लेबाजी में भी हार्दिक का दिन खराब रहा। वह महज 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए, जो इस सीजन में उनका सबसे कम स्कोर है। इससे पहले पूरे सीजन में उन्होंने इतने कम रन पर विकेट नहीं गंवाया था।
यह भी पढ़ें:
शाहरुख खान ने मेट गाला में किया डेब्यू, कहा – ‘यह मेरा स्पेस नहीं है’