गुजरात: जीएसटी की चोरी कर रहे ईंट-भट्ठा संचालक?

गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा और बड़ोदा महेसाना जिले में ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के कई मामले सामने आए हैं।

ईंट भट्ठा पर जो टैक्स निर्धारित है उसमे ईंट भट्ठा संचालक हेरफेर कर विभाग को चूना लगा रहे हैं। इसके अलावा एक करोड़ ईट बनाने वाले ईंट-भट्ठा मालिक मात्र पांच या दस लाख ईटों पर ही सरकार को GST दे रहे है तथा बाकि ईटों पर GST नहीं देकर जीएसटी की चोरी कर रहे हैं।

कई कारोबारियों के पास तो स्टॉक की भी जानकारी नहीं है और जीएसटी भी दाखिल नहीं कर रहे हैं। ऐसे ईंट भट्ठा संचालक रडार पर आ गए हैं। पिछले सप्ताह हमारे संवाददाता ने एक ईंट भट्टा की जांच किया तो स्टॉक की जानकारी भी नहीं मिल सकी।

बताया जा रहा है कि जीएसटी चोरी करने वाले ईंट भट्ठा कारोबारी विभाग की रडार पर है। जिले में कई ईंट-भट्ठा चिन्हित किए गए हैं जो जीएसटी चोरी कर रहे हैं या फिर शून्य देयता दर्शा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई ईंट भट्ठों की जांच की जाएगी। जल्द ही इन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

इस मामले को लेकर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के तरफ से शिकायत दर्ज कराइ गई है तथा गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है।