सरकार की तरफ से covid को लेकर रैंडम सैंपल सर्वे का आदेश जारी, क्या सच में है खतरनाक?

सिंगापुर के बाद अब कोविड अपने पैर भारत में भी पसार रहा है covid के नए वेरिएंट की वजह से  सिंगापुर के साथ दुनिया के और भी देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं, covid को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी चिंता जाहिर की है। बौथक के दौरान  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दिन covid के मामलों को लेकर कुछ जरूरी और  महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश को जारी किया हैं। देश के कई जगह से एक सप्ताह तक रेंडम सैंपल को लेकर उनकी जांच की जाएगी और सर्वे किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक कोविड का नया वेरिएंट न ही खतरनाक है और ना ही इसको लेकर कोई चिंता की बात है। इस रैंडम समोले को जून के महीने से तैयार किया जाएगा जिसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी।

अभिबकी रिपोर्ट से पता चला है की देश में अबतक KP.2 के 290 मामले पाए गए है। जिसमें महाराष्ट्र के 148 मामले शामिल हैं और पश्चिम बंगाल में 36, राजस्थान में 21, गुजरात में 23, उत्तराखंड में 16, गोवा में 12, ओडिशा में 17, उत्तर प्रदेश में 8 और कर्नाटक में 4 समेत हरियाणा में 3, मध्यप्रदेश और दिल्ली में एक एक मामला मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग राज्यों में नए वैरिएंट के मामलों पर नजर रखने निर्देश जारी किए हैं, जिन राज्यों में ऐसे मामले सामने आए हैं वहां पर अगले दो सप्ताह तक सैंपलिंग करने की बात कही गई है।

डॉक्टर एनके अरोड़ा का कहना है की covid के ये मामले बिलकुल सामान्य है, कोविड के बदले स्वरूप से कोई डरने की आवश्यकता नही है। रेंडम सैंपल सर्वे के आदेश इन मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े:दिल्ली के शाहदरा इलाके में सिलेंडर फटने से हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 7 नवजात शिशुओं की मौत