उद्योग जगत की बुनियादी आर्थिक चुनौती को स्वीकार नहीं रही सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भारतीय उद्योग जगत कमजोर उपभोक्ता मांग वृद्धि की वास्तविकता का सामना कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार इस सबसे बुनियादी आर्थिक चुनौती को स्वीकार करने से इनकार कर रही है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया कि भारतीय उद्योग जगत ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की धीमी शुरुआत की है, जिसमें शुद्ध कमाई में गिरावट और राजस्व में मामूली वृद्धि हुई है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि प्रतिकूल परिस्थितियों से कॉरपोरेट मुनाफे को जो अस्थायी बढ़ावा मिला था, वह अब कम हो रहा है और उद्योग जगत कमजोर उपभोक्ता मांग वृद्धि की वास्तविकता से जूझ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सबसे बुनियादी आर्थिक चुनौती है, जिसे ‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री’ की सरकार स्वीकारने और उससे निपटने से इनकार कर रही है।’’

यह भी पढ़े :-

किडनी स्टोन के लिए पालक: जानें क्यों हो सकता है यह नुकसानदायक