Google की सर्विस शुक्रवार शाम को अचानक बंद हो गईं, इससे सैकड़ों users पर असर पड़ा.कई users की तरफ से शिकायत की गई है कि Google news काम नहीं कर रहा है। इसमें न्यूज टैब और google news का home page शामिल है। इसके साथ अन्य सर्विस भी काम नही कर रही थी जैसे Google discover के home page की feed साथ ही google trends भी काम नहीं कर रहें थे इसकी भी जानकारी सामने आ रही है। Social media पर users की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।
गूगल न्यूज टैब को लेकर सभी users को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा है। यूजर्स का कहना है की ने social media पर बताया कि कई बार search करने पर ‘डिड नॉट मैच एनी न्यूज रिजल्ट’ ये मैसेज मिल रहा था। सर्च इंजन की पर्सनलाइज्ड कंटेंट फीड ‘गूगल डिस्कवर’ पर भी users को ‘समथिंग वेंट रॉन्ग’ और ‘नो स्टोरीज अवेलेबल, ट्राय अगेन लेटर’ इस तरह के संदेश मिले है।
यही नहीं कुछ देशों में Gmail, google search और Google maps की सेवाओं पर भी असर देखा गया है। शुक्रवार शाम सात बजे काफी लोगों ने google से जुड़ी website’s को एक्सेस करने, साथ ही गूगल सर्च का इस्तेमाल कुछ users ने login करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है जिसको लेकर users ने जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़े:गुड़हल के फूल हमारी सेहत के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे