गूगल की तरफ से मैसेज एडिटिंग, फास्ट हॉटस्पॉट के फीचर के साथ कई बड़े फीचर्स की घोषणा, सभी यूजर्स उठा सकेंगे लाभ

टेक्नोलॉजी को लेकर आए दिन users के लिए कुछ न कुछ बड़े अपडेट आते रहते है। Google की तरफ से एक बार फिर अच्छी खबर आई जिसमें google ने घोषणा की है, गूगल अपने इस अपडेट से यूजर्स के मैसेजिंग अपडेट और इसकी मदद से users के रोजमर्रा के काम भी आसानी से कर पाएंगे। Google ने अपने नए update में text editing, डिजिटल कार को लेकर नए फीचर्स की घोषणा की है।

कार की चाबी

Google कि तरफ से एक  बड़ी घोषणा की गई है जिसमें इसमें google कार को भी शामिल किया गया है। नए update में users कार की चाभी की मदद से गाड़ी को lock और unlock कर सकेंगे। इस feature को users अपने smartphone ki मदद से इस्तेमाल कर सकेंगे। Smartphone की मदद से users आसानी से किसी के साथ भी कार की चाबी की detail को साझा कर सकेंगे। google का ये feature कुछ ही कारों में support करेगा।

हॉटस्पॉट

Google के नए update की मदद से Android टैबलेट को आसानी से chromebook और smartphone से connect कर सकेंगे। इसके लिए users को हॉस्पॉट का फायदा मिलेगा। आने वाले इस फीचर की मदद से यूजर्स सिर्फ एक क्लिक से डिवाइस को हॉस्पॉट से जोड़ सकेंगे। यूजर्स को पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी।

मैसेज

गूगल मैसेज का इस्तेमाल करने वाले लोग की भी परेशानी को दूर करने के लिए नए अपडेट में टाइप को आसानी से ठीक किया जा सकेगा। Users इसकी मदद से गलत मैसेज को ठीक कर पाने में सक्षम होंगे।

स्मार्ट डिवाइस

एंड्रॉयड यूजर्स new update के माध्यम से smart device को manage कर पाने के लिए भी नए अपडेट निकाले है। इस feature की मदद से users घर में इस्तेमाल होने वाली लाइट्स और भी अन्य काम आसानी से कर सकने में सक्षम होंगे।

गूगल वॉलेट

गूगल की नई घोषणा के तहत गूगल वाले के लेकर बड़ा उड़ते सामने आया है जिसमें गूगल वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले users ओएस स्मार्टवॉच की मदद से  payment कर सकेंगे। इसके अलावा  Mobile से payment करने में भी मदद मिलेगी।  गूगल वॉलेट में सुविधाओं में भी इस update की मदद से इजाफा होगा।

यह भी पढ़े:खरगे के आवास पर बैठक के बाद, मीडिया से बातचीत के दौरान किया दावा बोले- 295 सीटें जीतेंगे