Android यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब Chrome ज़ूम करेगा एकदम कंप्यूटर जैसा

Google Chrome इस्तेमाल करने वाले खासतौर पर उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन्हें दृष्टि से जुड़ी कुछ परेशानियां होती हैं। गूगल ने Global Accessibility Awareness Day के मौके पर Chrome ब्राउज़र में दो बेहद उपयोगी फीचर्स जोड़े हैं, जो इसे सभी के लिए और ज्यादा आसान और सुलभ बना देते हैं।

🆕 1. अब PDF में भी मिलेगा टेक्स्ट से जुड़ा फुल कंट्रोल
गूगल ने अब अपने OCR (Optical Character Recognition) टूल को सभी के लिए उपलब्ध कर दिया है। यह टूल स्कैन किए गए PDF डॉक्युमेंट में छिपे टेक्स्ट को पहचानता है और उसे ऐसा बना देता है जैसे वह सामान्य टेक्स्ट हो।

अब आप:

उस टेक्स्ट को हाइलाइट, कॉपी और सर्च कर सकते हैं,

और सबसे बड़ी बात — स्क्रीन रीडर भी इसे पढ़ पाएंगे, जिससे दृष्टिबाधित यूजर्स के लिए यह फीचर बेहद फायदेमंद होगा।

🔎 2. Android पर भी मिलेगा कंप्यूटर जैसा पेज ज़ूम फीचर
पहले Android डिवाइस पर Chrome में पेज ज़ूम करने से पूरा पेज फैल जाता था, जिससे पढ़ना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब Google ने इसे बेहतर बना दिया है।

अब ज़ूम करने पर सिर्फ टेक्स्ट का साइज बढ़ेगा, लेकिन पेज का लेआउट जस का तस रहेगा — ठीक उसी तरह जैसे कंप्यूटर पर होता है।

यह फीचर धीरे-धीरे सभी Android यूजर्स को मिल रहा है।

आप इसे ऑन करने के लिए Chrome ऐप > ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स > Settings > Accessibility में जाकर टेक्स्ट का साइज चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

फैंस पर फूटा राहुल का गुस्सा, कोहली को भी लपेटा