बवासीर की बिमारी से ऐसे पाएं छुटकारा

बवासीर की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं और सही समय पर इसका उपचार न किया गया, तो सर्जरी तक करानी पड़ती है. पाइल्स की सर्जनी कराने पर पैसे और शारीरिक तकलीफ दोनों सहने पड़ते हैं इसलिए पाइल्स का इलाज तुरंत करना जरूरी है.बवासीर से छुटकारा पाने के लिए कुछ चमत्कारी घरेलू नुस्खे अपनाकर आप भी ठीक हो सकते हैं.ये घरेलू नुस्खे आपको पाइल्स की तकलीफ से बिना किसी साइड इफेक्ट के छुटकारा दिला सकते हैं. खास बात ये है कि पाइल्स से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे आपके रसोई में ही मौजूद हैं. आइये जानते है बवासीर से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय :-

बवासीर से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय :-

नीम की निबौलियों की गुठलियों को पीसकर उसमें बराबर मात्रा में तुलसी की जड़ का चूर्ण मिलाकर छाछ के साथ पीने से पुराने से पुराना पाइल्स भी ठीक हो जाता है.

हल्दी की गांठ को सेंककर उसका चूर्ण बनाएं, फिर उसे एलोवीरा के गूदे में मिलाकर सात दिन तक खाने से लाभ होता है.

पाइल्स होने पर दही में काले तिल पीसकर दिन में तीन बार सेवन करें.

अनार के छिलकों को पानी में उबालकर पीने से पाइल्स से छुटकारा मिलता है.

गाय के दूध से बनी छाछ में काली मिर्च, सोंठ, पीपरि और सेंधा नमक का चूर्ण मिलाकर पीने से लाभ होता है.

10 ग्राम काले तिल को पीसकर 150 मि.ली. बकरी के दूध में मिलाकर उसमें 5 ग्राम शक्कर डालकर पीने से बवासीर में होने वाला रक्तस्राव तुरंत बंद हो जाता है.

इमली के फूलोें मेें दही व अनार का रस मिलाकर साग बनाकर उसमें धनिया व सोंठ मिलाकर दोपहर के भोजन में खाने से बवासीर के दर्द में आराम मिलता है.

एलोवीरा के गूदे मेें हल्दी मिलाकर उसे पीसकर हल्का गर्म करके लेप करने से आराम मिलता है.