भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कामकाज संभालते ही टीम बदलकर रख दी है। इसी कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को उनकी मांग मानते हुए एकदिवसीय और टी20 के लिए अलग-अलग टीमें बनायी हैं। एकदिवसीय टीम की कप्तानी जहां रोहित शर्मा के पास बरकरार है। वहीं टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिल गयी है। इससे साफ है कि चयनसमिति ने गंभीर के सुझावों को पूरी तरह से माना है। इसी कारण टी20 में हार्दिक पंड्या को कप्तानी नहीं मिल पायी।
इसके अलावा एकदिवसीय टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी भी दिखा रही है कि गंभीर कितने प्रभावी हैं। अय्यर को घरेलू क्रिकेट की उपेक्षा के कारण बाहर कर दिया गया था पर वह गंभीर के बेहद करीबी हैं। रोहित के इस दौरे के लिए उपलब्ध होने के कारण एकदिवसीय कप्तानी को लेकर कोई सवाल नहीं था पर टी20 में कप्तान का चयन कई दावेदारी के होने के कारण मुश्किल था। कप्तानी के बड़े दावेदार पंड्या ने 3 एकदिवसीय और 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है। टी20 विश्व कप में भी वह उपकप्तान रहे हैं।
बीसीसीआई 2022 से ही उन्हें बतौर कप्तान तैयार कर रहा था पर गंभीर के आते ही हालात बदल गये। पंड्या का कमजोर पक्ष ये है कि वह बार-बार चोटिल होते रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार गंभीर ने इसी कारण पंड्या की जगह सूर्यकुमार को कप्तान बनाने की पेशकश की थी। सूर्यकुमार को एकदिवसीय में शामिल नहीं किये जाने से साफ है कि गंभीर प्रारुप के हिसाब से टीम चयन में भरोसा करते हैं।
वहीं एकदिवसीय टीम में अय्यर की वापसी भी गंभीर के आते ही हुई है। अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं जबकि इस टीम के मेंटोर गंभीर थे। इसी कारण गंभीर के आते ही अय्यर को एक और अवसर मिल गया। अय्यर को इसी साल बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता के आरोप में टीम से बाहर कर दिया था और उन्हें सालाना अनुबंध भी नहीं दिया था। इसके अलावा गेंदबाज हर्षित राणा को एकदिवसीय टीम में शामिल किये जाने में गंभीर की राय अहम रही होगी। राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते है।
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
एकदिवसीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
यह भी पढ़े :-
नींबू के साथ इन चीजों का भूलकर भी न करे सेवन, सेहत के लिए नुकसानदायक