रसोई से रुपहले पर्दे तक: पंकज त्रिपाठी की प्रेरणादायक कहानी

भारतीय सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने चमक-धमक की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। लेकिन इनकी शुरुआत आसान नहीं रही। इन्हीं में से एक हैं पंकज त्रिपाठी — एक ऐसा नाम जो आज बेहतरीन एक्टिंग का पर्याय बन चुका है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी उन्होंने होटल की रसोई में काम किया था।

होटल की रसोई से शुरू हुआ सफर
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार में हुआ था। उन्होंने पटना में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की, लेकिन पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव एक्टिंग की ओर हो गया। जब वो 12वीं में थे, तब एक नाटक ‘अंधा कुआं’ ने उनके मन पर गहरी छाप छोड़ी। उस नाटक में एक्ट्रेस प्रणीता जायसवाल की एक्टिंग देखकर वो इतने भावुक हो गए कि मंच पर ही रो पड़े। उसी दिन उन्होंने तय कर लिया कि उन्हें एक्टर बनना है।

धीरे-धीरे उन्होंने थिएटर देखना शुरू किया और फिर खुद स्टेज पर आने लगे। इसी दौरान उन्होंने एक होटल की किचन में नाइट शिफ्ट में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), दिल्ली में दाखिला लिया। फिर उन्होंने मुंबई का रुख किया।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली असली पहचान
शुरुआत में पंकज त्रिपाठी ने ‘अपहरण’, ‘ओंकारा’, ‘रावण’, और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए। लेकिन 2012 में आई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘सुल्तान कुरैशी’ के किरदार ने उन्हें पहली बार इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। अनुराग कश्यप की इस फिल्म में उन्होंने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया।

एक के बाद एक हिट फिल्में
इसके बाद उन्होंने ‘फुकरे’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘नील बटे सन्नाटा’, ‘सुपर 30’, ‘स्त्री’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘स्त्री 2’ और ‘दिलवाले’ जैसी कई हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।

‘न्यूटन’ से मिला नेशनल अवॉर्ड
2017 में आई फिल्म ‘न्यूटन’ में उन्होंने राजकुमार राव और अंजलि पाटिल के साथ काम किया। इस फिल्म को 2017 का नेशनल अवॉर्ड मिला और पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यही फिल्म भारत की तरफ से 90वें ऑस्कर के लिए भी भेजी गई थी।

ओटीटी के बादशाह बन गए पंकज त्रिपाठी
कोविड के बाद जब ओटीटी का दौर शुरू हुआ, तो पंकज त्रिपाठी उसमें छा गए। उन्होंने ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, और सबसे ज्यादा पॉपुलर ‘मिर्जापुर’ जैसी वेब सीरीज में धमाकेदार अभिनय किया। ‘मिर्जापुर’ में ‘कालीन भैया’ के रोल ने उन्हें हर घर का चेहरा बना दिया।

पंकज त्रिपाठी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
हाल ही में पंकज त्रिपाठी ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। उनकी फेमस सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन — ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ — 14 मई 2025 को ट्रेलर के साथ रिलीज हुआ है और 29 मई 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस बार भी वकील माधव मिश्रा पेचीदा केस सुलझाते नजर आएंगे।

साथ ही, पंकज त्रिपाठी मणिरत्नम की अगली फिल्म ‘ठग लाइफ’ में भी दिखेंगे, जिसमें कमल हासन और त्रिशा कृष्णन जैसे दिग्गज कलाकार होंगे। ये फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें:

गर्मियों में AC से राहत और बिजली में बचत – कैसे? जानिए यहां