मित्रो आज आपको ‘लव’ के बारे में
बताते है…
जानना चाहते हैं ना ‘लव’ के बारे में…
तो सुनिए …
‘लव’ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी के सुपुत्र थे …
अधिक जानकारी के लिए कृपया ‘रामायण’ पढ़ें …….((( जय जय सियाराम )))
**********************************************************************************************************
एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया और नर्स से बोला; अगर लड़का हो तो कहना कि टमाटर हुआ है और अगर लड़की हो तो कहना
प्याज हुई है.!
इत्तेफाक से लड़का लड़की दोनों हो जाते हैं और नर्स कन्फ्यूजन
में बाहर आयी और बोली;
सर बधाई हो.’सलाद’ हुआ है.!!
**********************************************************************************************************
संता अपनी पुरानी एलबम देखते हुए: मम्मी ये आपकी फोटो में आपके साथ इतना स्मार्ट आदमी कौन है?
मम्मी: ये तुम्हारे पापा हैं।
संता: तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
**********************************************************************************************************
एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी।
वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी तभी उसके पति का वहां आना हुआ। वह अपने पति से कहती है,”देखो ना आजकल मै कितनी बुजुर्ग, मोटी और गंदी दिख रही हूं, अपनी ऐसी हालत देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है मेरा मूड ठीक करने के लिए मेरी इच्छा है कि आप कम से कम एक बार मेरी तारीफ कर दो।”
उसके पति ने उसकी तारीफ़ करते हुए कहा,”अरे तुम तो कमाल हो इस उम्र में भी तुम्हारी आंखें इतनी अच्छी तरह से देख पाती है”।