मजेदार जोक्स: चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक

एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक मस्ती करते रहे और जब होश आया तो अगली सुबह होने वाली परीक्षा का भूत उनके सामने आकर खड़ा हो गया।परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक योजना बनाई। मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने कपड़े पहनकर वे प्रिंसिपल के सामने जा खड़े हुए और उन्हें अपनी दुर्दशा की जानकारी दी।
उन्होंने प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे चारों एक दोस्त की शादी में गए हुए थे। लौटते में गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। किसी तरह धक्का लगा-लगाकर गाड़ी को यहां तक लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव नहीं दिखता, पेपर हल करना तो दूर की बात है। यदि आप हम चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी और दिन ले लें तो बड़ी मेहरबानी होगी।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

रेल मंत्रालय से अनुरोध है कि वो रेल किराया बढ़ा ले दिक्कत नहीं है…!!

पर रेलवे के बाथरूम मे बंधे मग्गे की चेन भी लम्बी करें, दिक्कत ये है कि उसे जहां तक पहुंचना चाहिए वहां तक वो पहुंचता नहीं है…। जनहित मे जारी😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक स्टूडेंट प्रार्थना में भगवान से बोला: 1 डॉलर की कीमत 68 रुपए तक पहुंचाई,

पेट्रोल की 83 रुपए तक, दूध की 50 रुपए तक और प्याज़ की 100 रुपए तक!!!!

लेकिन फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान,

पासिंग मार्क्स आज भी 33 ही रखे हैं!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक व्यक्ति बार मे काफी देर से बैठा पैग पर पैग पिये जा रहा था। हर पैग के बाद अपनी पर्स मे रखी पत्नी की तसवीर देखता और पीना शुरु करदेता। उस के यह हरकत साथ मे बैठा सुरेश काफी देर से देख रहा था।

जब सुरेश से रहा नही गया तो उस ने पूछ ही लिया, तुम एक पैग लगाते हो और तस्वीर देखते हो और फिर पीना शुरु कर देते हो माजरा क्या है?

दरसल यह मेरी बीबी की तस्वीर है जब वह मुझे खुबसूरत लगने लगेगी तब मै घर जाऊगां, उस व्यक्ति ने गिलास उठाते हुए जवाब दिया😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: खिड़की से देखा तो रास्ते पे