ज्यादातर लोग सभी स्मार्टफोन में गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल होता है। आपको वैसे तो फोन में इन बिल्ट एप मिलते हैं। जैसा की आप जानते है की गूगल अकाउंट एक बार android smartphone पर default तरीके से set हो गया तो फिर google की सभी सेवाएं उसी account पर मिलेंगी। अगर आप भी अपने google account को बदलना चाहते हैं और आपके पास कई Google account हैं तो इसे मैनेज करने काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। आइए जानते है google default account को बदलने का तरीका,
Process:
इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग को पर जाना है।
Setting खोलने के बाद account या फिर account and backup तलाशें। इस सेक्शन में डिवाइस के साथ link हुए सभी accounts की सूची मिल जाएगी।
यहां पर google account मिल जाएगा, उस पर click करें।
इसके बाद जिस account को हटाना चाहते हैं, उसकी account detail पर click करें।
Acconut detail आने के बाद आपको दाई ओर ऊपर की ओर तीन डॉट दिखेंगे, यहां पर आपको remove acconut का option मिलेगा।
Remove acconut पर click करते ही डिवाइस से वह account हट जाएगा। यहां पर जाकर आप नया अकाउंट जोड़ सकते है।
यहां पर नई email ID और password डालें या फिर पहले से मौजूद किसी account को select करें।
Google अपने users के लिए कुछ न कुछ features लाता रहता है। यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए गूगल की तरफ से कुछ न कुछ अपडेट्स आते ही रहते है। गूगल कुछ सालों से लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रही है। गूगल की तरफ से गूगल सर्च में यूजर्स को एआई का सपोर्ट मिल रहा है।
यह भी पढ़े:नीट पीजी के अंतिम संपादन की विंडो की आज अंतिम तारीख, कैसे करें आवेदन