गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए अपनाए ये खास उपाय

तेज धूप और चिलचिलाती हुई गर्मी दोनो ने ही हाल  बेहाल कर रखा है, ये मौसम हमारी त्वचा को बुरी तरह से झुलसा देता है.गर्मियों में होने वाली तेज धूप हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती है जिस वजह से त्वचा को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।तेज गर्मी की वजह से दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत का हाल बेहाल हो चुका है। इससे लोग काफी परेशान हैं, लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस मौसम की वजह से हमारी त्वचा को भी काफी कुछ सहना पड़ जाता है। तेज धूप और गर्म हवाएं की वजह से त्वचा को प्रभावित करती हैं।  तेज धूप में त्वचा सांवली पड़ जाती है और रूखी, बेजान सी हो जाती है. चलिए जानते हैं गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए उपाय,

एलोवेरा

एलोवेरा गुणों से भरपूर होता है, गर्मियों में त्वचा की नैचुरल तरीके से देखभाल करने के लिए एलोवेरा को अपने फेस पर इस्तेमाल करें, एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं। रात में सोते वक्त चेहरे को साफ करने के बाद इसे चेहरे पर जरूर लगाएं।

गुलाब के साथ खीरे का उपयोग

खीरा और गुलाब दोनों का जल का इस्तेमाल गर्मियों में होने वाले सन टैन को दूर करने में मदद करता है खीरे के रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में ले लीजिए इसको रूई से त्वचा पर लगाएं कुछ देर रखने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इससे सन टैन  दूर हो जाएगा।

टमाटर का रस

टमाटर का रस आपकी चेहरे की स्किन को अंदर से साफ करने में मदद करता है। टमाटर के रस को लें और चेहरे पर लगाएं।  रस के सूख जाने पर, हल्के हाथ से स्किन को मसाज करें। चेहरे को पानी से धो लें। इससे साफ और मुलायम त्वचा मिलती है।

खीरा

खीरा लगाने से स्किन से सनटैन खत्म होता है.गर्मी के मौसम में खीरा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और हमारे त्वचा के लिए इसके कई फायदे होते हैं. खीरा बहुत ही चमत्कारी होता है. चेहरे पर खीरा के पीस लगाते हैं. इस से स्किन से सनटैन खत्म हो जाता है.

यह भी पढ़े:थायराइड और वजन को नियंत्रित करने में धनिए की चाय का सेवन है फायदेमंद