iPhone 16 सीरीज का क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है और तभी iPhone 17 सीरीज को लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर iPhone 17 के सभी मॉडल्स की डमी लीक हो गई है, और लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर है।
खासकर iPhone 17 Air ने सबका ध्यान खींचा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह मॉडल अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है। लेकिन जितनी एक्साइटमेंट है, उतनी ही चिंता भी—क्या Apple एक बार फिर वही गलती दोहराने जा रहा है जो उसने iPhone 6 के साथ की थी?
🔍 क्या है पूरा मामला?
‘Unbox Therapy’ नाम के यूट्यूब चैनल ने iPhone 17 सीरीज की डमी डिवाइसेज़ का रिव्यू किया है। ये डमी आमतौर पर कवर बनाने वाली कंपनियों को दिए जाते हैं ताकि वो नए मॉडल के हिसाब से एक्सेसरीज़ तैयार कर सकें।
इस वीडियो में बताया गया है कि iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.65mm हो सकती है—जो कि पेंसिल से भी पतली है! यह मॉडल iPhone 17 Plus की जगह ले सकता है। यानी अब आपको Plus मॉडल नहीं, Air मॉडल मिलेगा।
⚠️ दोबारा Bendgate?
iPhone 17 Air के इतने पतले होने की वजह से लोगों को iPhone 6 वाले Bendgate स्कैंडल की याद आ गई है। उस वक्त भी फोन पतला था और लोगों ने शिकायत की थी कि वो जेब में ही मुड़ गया।
अब जब iPhone 17 Air को लेकर फिर वैसी ही चर्चा शुरू हुई है, तो लोग पूछ रहे हैं—क्या ये फिर से मुड़ेगा? क्या Apple वही पुरानी चूक दोहराएगा?
🔋 बैटरी बैकअप बने चिंता का कारण
इतने पतले डिजाइन के चलते बैटरी के लिए जगह कम हो जाती है। जबकि अभी तक iPhone Plus और Pro Max मॉडल्स को शानदार बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता रहा है।
ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं—iPhone 17 Air की बैटरी लाइफ क्या वाकई टिक पाएगी? क्या ये दिखने में पतला और स्टाइलिश होगा, लेकिन चलने में कमजोर?
यह भी पढ़ें:
सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है” – मोदी सरकार की पाकिस्तान पर चोट