पिछले कुछ समय से देशभर में आग लगने की घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब महाराष्ट्र के मुंबई स्थित फिल्म सिटी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रविवार, 2 मार्च की सुबह, सोनी सब टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘तेनाली राम’ के सेट पर अचानक आग लग गई।
कैसे लगी आग?
यह घटना मुंबई के गोरेगांव स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) में हुई। सूत्रों के अनुसार, आग सेट के पिछले हिस्से में लगी थी। जैसे ही आग लगी, फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई और राहत कार्य शुरू हुआ।
सेट को हुआ नुकसान, 2 घंटे तक रुकी शूटिंग
इस आग से शो के सेट के पिछले हिस्से को थोड़ा नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारण शूटिंग को करीब 2 घंटे तक रोकना पड़ा। हालांकि, स्थिति को जल्द काबू में कर लिया गया और अब शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है।
प्रोडक्शन और सिक्योरिटी टीम की मुस्तैदी से बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड आने से पहले ही ज्यादातर कंट्रोल पा लिया गया था।
तेनाली राम: 8 साल से दर्शकों का फेवरेट शो
सोनी सब टीवी का शो ‘तेनाली राम’ अपने पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, दिसंबर 2024 में अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौटा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस शो के 864 एपिसोड्स ऑन एयर हो चुके हैं।
इस शो में कृष्ण भारद्वाज, प्रियमवदा कांत, मावन गोहिल, पंकज बैरी और नेहा चौहान जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
हादसे के बाद भी टीम ने संभाली शूटिंग
हालांकि, इस हादसे के कारण शो की शूटिंग में थोड़ी देर के लिए बाधा आई, लेकिन अब सब कुछ फिर से नॉर्मल हो चुका है। फैंस को इस शो से हमेशा की तरह शानदार मनोरंजन मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें:
क्या चावल सेहतमंद हैं या मैदा से भी ज्यादा हानिकारक? पढ़ें पूरी जानकारी