दिल्ली हिंसा को लेकर मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराने के कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है। AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि इस कार्रवाई में 5 साल क्यों लग गए? राउज एवेन्यू कोर्ट ने पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, जबकि यह काम पुलिस को पहले ही कर लेना चाहिए था। इस आदेश के बाद AAP ने कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग भी कर दी।
दिल्ली हिंसा में कपिल मिश्रा की भूमिका?
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 24 से 26 फरवरी 2020 के बीच दिल्ली में दंगे हुए थे, जिसमें 51 लोगों की मौत हुई और 500 से ज्यादा घायल हुए। 26 फरवरी को दिल्ली हाई कोर्ट के जज मुरलीधर ने पुलिस से पूछा था कि कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR क्यों नहीं हुई? पुलिस का जवाब था कि उसने वीडियो नहीं देखा है। इस पर जज ने कोर्ट में ही वीडियो चलवाया, जिसमें कपिल मिश्रा DCP के सामने हेट स्पीच देते दिखे, और इसके तुरंत बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। उन पर दो समुदायों को भड़काने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस पर AAP का हमला
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 26 फरवरी को जस्टिस मुरलीधर ने पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन तुषार मेहता ने उस समय कहा कि “सही समय पर” FIR होगी। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर कर दिया गया और उसी रात इसका नोटिफिकेशन जारी हुआ। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि न्याय व्यवस्था की सच्चाई इसी ट्रांसफर से उजागर हो गई थी और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
अब जबकि कोर्ट ने FIR का आदेश दिया है, AAP का कहना है कि कम से कम कपिल मिश्रा को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कोर्ट ने दयालपुर के SHO के खिलाफ भी FIR दर्ज करने का आदेश दिया है, जिन पर दंगे में भूमिका निभाने का आरोप है।
बिजली कटौती पर AAP vs BJP
दिल्ली में जारी बिजली कटौती को लेकर भी AAP और BJP आमने-सामने हैं। दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने बिजली कटौती की झूठी खबरें फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन फेक अकाउंट्स की बात सूद कर रहे हैं, वे पहले चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे।
AAP नेता ने कहा कि ये वही अकाउंट्स थे जो चुनाव के दौरान कहते थे कि अरविंद केजरीवाल को हटाना है और बीजेपी की सरकार बनानी है। अब जब लोग बिजली कटौती पर शिकायत कर रहे हैं, तो उन्हें ‘फेक’ बताया जा रहा है। भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि आशीष सूद अपना फोन नंबर दे दें, ताकि लोग सीधे उन्हें ही बिजली कटौती की शिकायत कर सकें!
यह भी पढ़ें:
तीन दिग्गज सितारे, फिर भी फ्लॉप हुई फिल्म! ‘नो प्रॉब्लम’ ने क्यों किया निराश