फिनटेक स्टार्टअप जय किसान को एनबीएफसी के अधिग्रहण के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली

ग्रामीण वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) स्टार्टअप ‘जय किसान’ को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कुशल फिनोवेशन कैपिटल में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से नियामकीय मंजूरी मिल गई है।

हालांकि, अधिग्रहीत हिस्सेदारी का विवरण साझा नहीं किया गया।

जय किसान ने बयान में कहा, ‘‘ एनबीएफसी अनुषंगी कंपनी के साथ जय किसान अपने किसानों तथा ग्रामीण कारोबारी ग्राहकों को अधिक सुलभ व निर्बाध तरीके से सीधे अनुकूलित, नवीन व प्रासंगिक उत्पादों का निर्माण तथा वितरण करने में सक्षम होगी। इससे उसके उत्पाद सस्ते और अधिक प्रभावशाली बनेंगे।’’

जय किसान के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्जुन अहलूवालिया ने कहा, ‘‘ एनबीएफसी की अनुषंगी कंपनी हमें अपने किसान तथा ग्रामीण कारोबारी ग्राहकों को उनकी इच्छानुसार, जिस तरह से, जब तथा जहां वे चाहते हैं ऋण उत्पाद उपलब्ध कराने में सक्षम बनाती है।’’

जय किसान को ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट्स, मिराए एसेट, अर्कम वेंचर्स, ब्लूम वेंचर्स, नाबार्ड के वीसी फंड नैबवेंचर्स, जीएमओ वेंचर्स और डीजी दाइवा वेंचर्स आदि जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है।

यह भी पढ़े :-

दाल का पानी: जानें फायदे और कैसे यह बीमारियों से बचाता है