इकलौते बेटे की विदाई… योगी बोले – अब बख्शा नहीं जाएगा

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की दर्दनाक मौत ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया। आज शुभम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पहुंचे और शुभम के परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “सिंदूर उजाड़ा गया है… सभ्य समाज इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकता। ये ताबूत पर आखिरी कील होगी।”

🕯️ शादी को दो महीने, और अब तिरंगे में लिपटा शुभम…
शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी।
उनकी पत्नी ने रोते हुए मुख्यमंत्री से कहा, “मेरे सामने आतंकियों ने मेरे पति को गोली मारी… बदला चाहिए!”

योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया:
“ये सरकार आतंक के मुकदमे नहीं वापस लेती, इन्हें कुचलती है। जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम होगा।”

💔 इकलौता बेटा गया… अब देश साथ है: सीएम योगी का परिवार को भरोसा
शुभम अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं उनके माता-पिता से मिला हूं। यह देश, यह सरकार उनके साथ है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

सीएम योगी ने ये भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है” – मोदी सरकार की पाकिस्तान पर चोट