मिर्जापुर 3 के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज डेट को अगस्त तक के लिए टाला गया गया

वेब सीरीज मिर्जापुर 3 जोकि अमेजन प्राइम की क्राइम ड्रामा जिसको दर्शकों ने बेहद पसंद किया है उसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, इस सीरीज का फैंस लंबे समय से देख रहे हैं, इसकी रिलीज डेट को पोस्टफोन कर दिया गया है।रिलीज डेट को लेकर फैंस के बीच सस्पेंस बना हुआ है। मेकर्स किब्तारफ से मिर्जापुर 3 का नया टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सीरीज की नई रिलीज डेट बताई।

मिर्जापुर 3 को लेकर सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लोग चाह रहे हैं कि इस सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा जल्द ही लोगों के बीच कर दिया जाए, लेकिन मेकर्स ने कोई भी अभी तक सूचना नहीं दी है, मेकर्स फैंस का उत्साह बढ़ाने में लगे हुए है, किरदारों के वीडियोज के जरिए फैंस का उत्साह और भी अधिक बढ़ता ही जा रहा है. अब मिर्जापुर 3 रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा किया जा रहा है.

मिर्जापुर 3 के प्रमोशनल वीडियो में एक्टर को आप आम खाते हुए देख सकते है और सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कहा गया है की ये 22 अगस्त को आ रही है, लेकिन अंत में कुछ ऐसा कहते हुए दिखाई दे रहे है की ये एक नेता का वादा है, जिससे सभी फैंस को कन्फ्यूज हो गए है, क्योंकि नेता का वादा मतलब  उस पर यकीन करना मुश्किल है।

मिर्जापुर 3 को लेकर सभी फैंस सीरीज का जून में इंतजार कर रहे थे वो रिलीज डेट को सुनकर निराश हो गए हैं। मिर्जापुर 3 रिलीज कब हो रही है सभी डीएमडीएंस उलझन में है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, अगर ये किसी राजनेता का शब्द है, तो यह झूठ होना चाहिए।

यह भी पढ़े:गर्मियों में अगर चाहिए पिंपल फ्री त्वचा तो नीम के तेल के इस्तेमाल से मिलेगी बेदाग त्वचा