बंगलूरू में आरसीबी की जीत पर फैंस ने दिल खोल कर की आतिशबाजी, जश्न मनाने के लिए रोड पर ही झूम उठी जनता

आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी जीत दर्ज कराई है जिसमे आरसीबी।ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया। इस जीत की वजह से आरसीबी प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है। आरसीबी की इस जीत के कारण उनके क्रिकेट प्रेमी और आरसीबी के फैंस में  काफी ज्यादा खुश नजर आए। वह के स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर वीडियो वायरल हुए है, जिसमें आप देख सकते है की किस तरह सभी स्थानीय लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया है। वीडियो में फैंस सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए भी नजर आए है।

आईपीएल 2024 के पहले भाग की बात करें तो इस में RCB केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई थी लेकिन अबकी बार दूसरे भाग में टीम ने अपनी वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। पिछले साल  विजेता रह चुकी टीम जोकि सीएसके थी इस इस बार 27 रनों से हराकर आरसीबी ने लगातार छठवीं जीत हासिल की। प्लेऑफ किब्बात करें तो अबकी बार आरसीबी एलिमिनेशन राउंड में भी खेलेगी।

बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की टीम ने टॉस में हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी आरसीबी की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बना पाई थी। 219 रनों के लक्ष्य के लिए सीएसके की बल्लेबाजी करने उतरी इनकी शुरुआत ही कुछ खास नहीं हों पाई। इन्होंने सिर्फ 191 रन जोकि 20 ओवर बना सकी। सीएसके की तरफ से रचिन रविंद्रन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 42 रनों बनाए। शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े:संजय राउत: एकनाथ शिंदे को सीएम के रूप में नही चुनना चाहती थी भाजपा और एनसीपी