IIFA 2025 में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सालों पहले अलग हो चुके इन एक्स-कपल को एक साथ देखकर फैन्स हैरान रह गए। दोनों न सिर्फ स्टेज पर मिले, बल्कि गले भी लगे और बातचीत भी की। करीना, जिन्हें अक्सर शाहिद को इग्नोर करते देखा गया है, इस बार खुद उनसे बात करती नजर आईं।
🎬 फिल्म ‘जब वी मेट’ में शाहिद-करीना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब उनके इस रीयूनियन के बाद फैन्स ‘जब वी मेट 2’ की डिमांड कर रहे हैं। इस पर डायरेक्टर इम्तियाज अली का बयान भी सामने आया है।
‘जब वी मेट 2’ पर बोले इम्तियाज अली – ‘इसे खराब नहीं करना चाहिए’
💬 इम्तियाज अली ने कहा –
“जब से शाहिद और करीना IIFA में मिले हैं, फैन्स मुझसे ‘जब वी मेट’ के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि इस फिल्म को उसी रूप में एन्जॉय करना चाहिए। इसका सीक्वल बनाकर इसकी मासूमियत खराब नहीं करनी चाहिए।”
हालांकि, उन्होंने कहा कि शाहिद और करीना के साथ दोबारा काम करने में उन्हें मजा आएगा, लेकिन फिलहाल कोई ऐसी प्लानिंग नहीं है।
शाहिद-करीना के करियर की अपडेट
💥 करीना कपूर खान को पिछली बार ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जो 350 करोड़ के बड़े बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
💥 वहीं शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ भी बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही। अब शाहिद अपनी नई फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ में नजर आने वाले हैं।
IIFA में शाहिद-करीना का रीयूनियन बना सुर्खियां!
💖 फैन्स को ‘जब वी मेट’ की गीता और आदित्य को फिर से साथ देखकर nostalgia आ गया। सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात के वीडियोज छाए हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इम्तियाज अली सच में अपने फैसले पर कायम रहते हैं या ‘जब वी मेट 2’ का सपना हकीकत बनेगा!
यह भी पढ़ें:
क्या आपको भी बार-बार भूख लगती है? माइग्रेन का संकेत हो सकता है