एलोवेरा का अधिक इस्तेमाल शरीर के लिए है नुकसानदेह, जानिए किन लोगों के लिए है खतरनाक

एलोवेरा के फायदों से तो आप सभी ही वाकिफ होंगे, इसके अनेकों फायदे इसको बहुत ही खास बनाते हज इसका उपयोग कसर लोग अपने चेहरे पर करते है, यह तक की लोग इसका इस्तेमाल एलोवेरा जूस को पीते भी है इसे पीने से अनेकों लाभ आपको मिलते है, आपने इसके नुकसानों के बारे में सुना होगा, एलोवेरा के जूस के साथ इसके कई नुकसान भी होते हैं एलोवेरा जूस लैक्सेटिव इफेक्ट पाया जाता है। यह एलोवेरा कि पत्ती में पाया जाता है. जूस और जेल में लैक्सेटिव पदार्थ मौजूद होती है, यह आपको विभिन्न समस्याओं से परेशान कर सकता है आइए जानते है इसके बारे में,

ब्लड शुगर

लगातार कई दिनों से एलोवेरा सेवन करने वाले लोगों के लिए इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से आपका ब्लड प्रेशर प्रभावित हो सकता है और यह बीपी लो का कारण बनता है.

स्किन एलर्जी

एलोवेरा जेल को त्वचा की समस्‍या को दूरने करने के में अक्सर जयदातारा लोग प्रयोग कर रहे हैं कभी ऐसा भी हो सकता है की इससे आपकी त्‍वचा पर रैशेज, खुजली और रेडनेस आ सकती है. ऐसा होने पर इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.

प्रेग्नेंट महला

एलोवेरा में लैक्टेटिंग प्रोपर्टी होती है जो गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होती हैं. इसके सेवन से उनका गर्भाशय संकुचित होता है, यह बच्चे के जन्म में दिक्कत या फिर गर्भपात जैसी समस्या का करना बन सकता है।

कमजोरी

इस जूस का सेवन करने से शरीर में पोटेशयम कि मात्रा बढ़ जाती है, इसकी वजह से अनियमित दिल की धड़कन और कमजोरी आती है. जो लोग दिल संबंधी कोई शिकायत हो उन्हें इस जूस का सेवन नही करना चाहिए।

डिहाइड्रेशन

सेहत के लिए लोग एलोवेरा जेल पीते हैं, वो ऐसा इसलिए करते है क्योंकि इसकी मदद से अपना वजन कम करना चाहते है, वजन कम होगा और शरीर स्वस्थ्य बनता है. बाजारों में कई तरह के एलोवेरा जूस मिलते हैं. ये जूस डिहाइड्रेशन की परेशानी का कारण भी बन सकता है.

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम

कब्‍ज की समस्या में एलोवेरा जूस फायदेमंद होता है। पाचन को लेकर होने पर एलोवेरा जूस का सेवन बंद करें. इस जूस में लैक्सेटिव आया जाता है ये इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम कि शिकायत को बढ़ाता है. जिससे डायरिया और लूज मोशन की शिकायत हो सकती है.

यह भी पढ़े:ग्रीन टी का अधिक सेवन अनिद्रा की समस्या और सिरदर्द को देता है बढ़ावा, और भी है नुकसान