सदाबहार: त्वचा की समस्या से लेकर डायबिटीज तक इसकी पत्तियों के इस्तेमाल से मिलते बेहतरीन फायदे

सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल आज से नही बल्कि बहुत ही पुराने समय से होता चला आ रहा है। आयुर्वेद में प्रभावी औषधि के रूप में किया जाता है, सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल करने से गंभीर समस्याओं में भी लाभ पहुंचता है। आयुर्वेद के मुताबिक सदाबहार की पत्तियों शरीर की कई गंभीर समस्याओं में बहुत उपयोगी होती है। आयुर्वेद हो या फिर पारंपरिक चिकित्सा इन दोनो में ही सदाबहार के फूल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। शुगर जैसी समस्या में भी सदाबहार की पत्तियों को इस्तेमाल फायदेमंद है। मलेरिया हो या फिर गले में खराश की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

 

सदाबहार की पत्तियों का सेवन करने से ब्लेड प्रेशर की समस्या में बड़ी राहत मिलती है. जो लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित है उन मरीज को  सदाबहार की पत्तियों का सेवन करने से लाभ मिलता हैं.

जो लोग गले में होने वाले इन्फेक्शन से अक्सर परेशान रहते है ऐसे लोगों को सदाबहार की पत्तियां को इस्तेमाल करना चाहिए।

सदाबहार की पत्तियों में एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन जरूरी तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व हमारे शरीर से संक्रमणों को खत्म करने में मददगार होते हैं।

सदाबहार पत्तियों का सेवन करने से इंसुलिन के की समस्या से परेशान लोगो में मदद मिलती है. मधुमेह वाले रोगियों के लिए फायदेमंद होता है. डायबिटीज से परेशान लोगों को सदाबहार का रस का सेवन करना चाहिए.

सदाबहार की पत्तियां का इस्तेमाल से आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी दूर रह सकते है. इनकी पत्तियों में पाया जाने वाले दो जरूरी तत्व विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन ये हमें एल्कलॉइड कैंसर की सेल्स को खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.

जो लोग किडनी स्टोन की समस्या से परेशान रहते है ऐसे लोगों को भी सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए। सदाबहार की पत्तियों का गर्म पानी में उबाल कर इसके कई लाभ मिल सकते है।

कुछ लोगो के शरीर में इन्फेक्शन या त्वचा संबंधी कोई समस्या हो गई हो तो सदाबहार की पत्तियों का लेप का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़े:पैक्ड फूड आइटम्स की वजह से आपके शरीर में हो सकती है पोषक तत्वों की भारी कमी