देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस को चुनें : बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकियों से कहा

सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने मंगलवार को अमेरिकियों से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को देश की अगली राष्ट्रपति चुनने का अनुरोध किया।

शिकागो में ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ (डीएनसी) में भाषण देते हुए सैंडर्स ने कामकाजी वर्ग के अमेरिकियों के लिए एक प्रगतिशील आर्थिक एजेंडा पेश करने और बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट लालच पर काबू पाने के महत्व के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है, जो हम सभी के लिए काम करे, न कि महज अरबपति वर्ग के लालच को पूरा करने के लिए। मेरे साथी अमेरिकियों, हममें से 60 प्रतिशत लोग तनख्वाह पर निर्भर रहते हैं, जबकि शीर्ष एक प्रतिशत लोगों के साथ ऐसा कभी नहीं रहा।’’

सैंडर्स ने कहा, ‘‘ये कुलीन वर्ग हमें बताते हैं कि हमें अमीरों पर कर नहीं लगाना चाहिए, हमें चिकित्सा देखभाल का लाभ दंत चिकित्सा, श्रवण या दृष्टि चिकित्सा तक नहीं बढ़ाना चाहिए और हमें संघर्ष कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के लाभ नहीं बढ़ाने चाहिए।’’

वर्मोंट से सीनेटर सैंडर्स ने कहा कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टी के अरबपतियों को चुनाव में धनबल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अपने लोकतंत्र की खातिर हमें उच्चतम न्यायालय के विनाशकारी फैसले को पलटना चाहिए और चुनावों के लिए सार्वजनिक वित्त पोषण की ओर बढ़ना चाहिए। हमें सभी को विशेषाधिकार के रूप में नहीं, बल्कि मानवाधिकार के रूप में स्वास्थ्य देखभाल की गारंटी देने की जरूरत है।’’

सैंडर्स ने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने की जरूरत है, शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाना चाहिए और प्रत्येक अमेरिकी को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो।

यह भी पढ़े :-

आइकिया इंडिया आने वाले वर्ष में सभी बाजारों में एक ही दिन में ‘डिलीवरी’ की सुविधा करेगी शुरू