मुंह में छालों का होना किसी बीमारी का संकेत हो ऐसा जरूरी नहीं है यह एक आम समस्या है मुंह के छाले आपको यह भी बताएं है की वे से जुड़ी खराबी के कारण भी कभी कभी ऐसे समस्या हो जाती है कुछ लोगों में अक्सर ये समस्या देखी जाती है मुंह के छालों की वजह से खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में तरल पदार्थ का सेवन किया जाता है। बार-बार छाले निकलने की वजह कभी कभी पेट का सही न होना और कभी कभी पानी कम पीना की वजह से भी ये समस्या हो जाती है. कुछ घरेलू उपाय अपनाकर जिससे आपको बार-बार निकल आ रहे छालों की समस्या से निजात मिलेगा. तो चलिए जानते हैं.
अगर आपके मुंह में छाले निकलते है तो आपको एक गिलास पानी लेना है इसके साथ 1 चम्मच फिटकरी का पाउडर मिला लें. दिन में दो बार कुल्ला करने से आराम मिलता है
हल्दी के पानी से भी इस समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। हल्दी का सेवन मुंह के छालों से राहत दिलाता है. इसके लिए एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबाल लीजिए फिर इस पानी से गरारा करने से फायदा मिलता है.
मुलेठी को अगर पीसकर उसके साथ शहद मिला दें और इस लेप को सभी छाले वाली जगह पर लगा कीजिए इससे आपको कुछ देर में जरूर राहत मिलेगी.
मुंह के छालों के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल फायदेमंद होता है और अगर आप भुनी हुई फिटकरी को रूई की मदद से भी छाले की जगह पर लगाए है तो इससे आराम मिलता है।
हरी इलायची को पाउडर बनाकर शहद मिला लें अब इसे छालों की जगह पर लगा कीजिए इसके थोड़ी देर बाद साफ पानी से मुंह को कुल्ला करके साफ कर लें कर लें. आपको राहत महसूस होग
एलोवेरा का इस्तेमाल भी इसके फायदेमंद होता है।इसका जूस छालों वाली जगह पर लगा सकते हैं. एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं.
यह भी पढ़े:आंखों के नीचे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये असरदार नुस्खे