ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए खाएं ये देसी चीजें

डायबिटीज यानी मधुमेह, आज की सबसे तेजी से बढ़ती बीमारियों में से एक है। पहले यह बीमारी उम्रदराज लोगों तक सीमित थी, लेकिन अब यह बच्चों और युवाओं में भी आम होती जा रही है। इसका मुख्य कारण गलत खानपान, खराब नींद और अनहेल्दी लाइफस्टाइल है।

हालांकि डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी मानी जाती है, लेकिन इसे अच्छे खानपान और जीवनशैली के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपको या आपके किसी करीबी को डायबिटीज है, तो सबसे पहले ब्लड शुगर लेवल पर नजर रखना जरूरी है। साथ ही कुछ खास सुपर फूड्स को डाइट में शामिल करके इस बीमारी को काफी हद तक काबू में लाया जा सकता है।

आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सुपर फूड्स के बारे में जो डायबिटीज में रामबाण साबित हो सकते हैं —

🟢 1. आंवला (Gooseberry): ब्लड शुगर कंट्रोल का नैचुरल तरीका
आंवला डायबिटीज रोगियों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। इसमें मौजूद विटामिन C ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करता है और शरीर की थकावट को भी दूर करता है। इसे आप जूस, पाउडर या कच्चे रूप में ले सकते हैं।

🟡 2. मूंग दाल (Moong): हल्की, पोषक और डायबिटिक-फ्रेंडली
मूंग दाल में होता है पोटैशियम, आयरन, फाइबर और विटामिन C का जबरदस्त कॉम्बो। बाकी दालों की तुलना में यह जल्दी पचती है और ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करती है। इसे रोज़ के भोजन में जरूर शामिल करें।

🟠 3. करी पत्ता (Curry Leaves): स्वाद भी, सेहत भी
करी पत्ता ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह फाइबर से भरपूर होता है और पाचन क्रिया को सुधारता है। इसे आप भोजन में डालें या इसकी चाय बनाकर पिएं—दोनों ही रूपों में यह डायबिटीज में फायदेमंद है।

🔵 4. मोरिंगा (Moringa): सुपरफूड जो शुगर करे दूर
मोरिंगा यानी सहजन के पत्तों से बना पाउडर डायबिटीज के लिए बहुत फायदेमंद है। रोज़ाना इसका एक चम्मच सेवन ग्लूकोज को मैनेज करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है।

⚪ 5. ज्वार (Sorghum): डायबिटिक-फ्रेंडली आटा
ज्वार एक ग्लूटेन फ्री अनाज है, जिसमें होता है ढेर सारा फाइबर और कई जरूरी पोषक तत्व। यह आटा ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकता है और डायबिटिक डाइट का हिस्सा जरूर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

1 लाख के थप्पड़ इनाम के बीच भी आमिर खान नहीं डगमगाए, जानें पूरा किस्सा