गर्मी की वजह से इंसान हो या जानवर सभी je haal बेहाल है तो लैपटॉप, मोबाइल जैसे गैजेट का भी अब हाल बुरा हो चुका है इस गर्मी में इन गैजेट्स भी आग निकल रहीं है।जैसा की आप पिछले कुछ दिनों से न्यूज और अपने आसपास के लोगों से सुन रहे होंगे की मोबाइल, लैपटॉप और एसी में आग लग रही हैं। इस समय सभी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 50 डिग्री के ऊपर पहुंच रहा है। पारा के बड़ने की वहा से उसका असर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी पड़ रहा है। ऐसे में किसी भी गैजेट में कभी भी आग लग सकती है। क्या आपको पता है ये आग क्यों लग रही है नही तो आज हम आपको बताते है,
जब भी हम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और गैजेट का इस्तेमाल करते है अगर ऐसे में जब बाहर का तापमान पहले से ही गर्म होता है तो ये गैजेट भी गर्म होने लगते हैं, वैसे तो इनमें कूलिंग सिस्टम दिया होता है लेकिन भीषण गर्मी की वजह से ये फेल हो जाते हैं। इस वजह से इनमें आग भी लग सकती है। कई बार अधिक गर्मी की वजह से अंदर के पार्ट्स डैमेज भी होने लग जाते हैं और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है।
लैपटॉप और टीवी जैसे गैजेट बनाते समय वेंटिलेशन का खास ख्याल रखा जाता है जिससे हवा के आने-जाने की जगह बनी रहे। स्मार्टफोन में हम सभी सुरक्षा के नजर से इस पर कवर का इस्तेमाल करते हैं, अधिक गर्म मौसम में कभी-कभी हमें इसे निकाल कर अलग रख देना चाहिए।
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या डिवाइस को लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल करने की वजह से उसमें गर्मी पैदा होने लगती है। यह गर्मी दबाव पड़ने की वजह से अधिक उत्पन्न होती है और यह दबाव कई काम जैसे वीडियो एडिटिंग जैसे हेवी चीज़े करते समय अधिक पड़ता है।
बाहर का तापमान बहुत ज्यादा है तो आपको अपनी डिवाइस को ठंडा करना ही होगा। यदि धूप तेज होने पर आउटडोर में मोबाइल या लैपटॉप इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। स्मार्टफोन, एसी, लैपटॉप जैसे गैजेट्स में कई बार गंदगी के कारण भी आग लगती है।
- गर्म डिवाइस को ठंडा करने के लिए क्या करें,
- डिवाइस अधिक गर्म हो रही है तो थोड़ी देर के लिए उसे बंद कर दें।
- यदि ज्यादा गर्म हो रही है तो डिवाइस को चार्जिंग से निकाल दें और बंद कर दें।
- कई सारे एप्स या टैब खुले होने के कारण गर्म हो रहा है तो एप्स को बंद करें और टैब को क्लोज करें।
- लैपटॉप के लिए कूलिंग पैड या स्टैंड का इस्तेमाल करें।