तपन भरी गर्मी से इन राज्यों का हुआ बुरा हाल अगले तीन से चार दिन रह सकते है भारी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

इन दिनों भारत के राज्यों में गर्मी का ऐसा प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है की जिसे बर्दाश्त कर पाना बड़ा ही मुश्किल है। खासकर उत्तर भारत में लू का कहर इस कदर है कि लोग सुबह 9 बजे से ही घर में बंद है बाहर निकलने से भी उन्हें डर लग रहा हैं। सुबह से ही गर्मी का कहर इस कदर शुरू हो जाता है किलोगों के छक्के छुड़ा रहा है और ये गर्मी जो रात तक लोगों को हाल बेहाल कर दे रही है।

मौसम विभाग के द्वारा 21 मई तक कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत इन दिनों भीषण लू की चपेट में चल रहा है और साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में 17 मई से लेकर 21 मई तक भयंकर लू चलने की आशंका जताई है। जिससे निपटना बड़ा ही मुश्किल नजर आ रहा है जरूरी ये है कि सभी अपने घरों में ही रहें सावधानी बरतें।

आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया है कि वैसे तो मई को सबसे गर्म महीना माना जाता है। अगर बारिश को लेकर उत्तर भारत में कोई गतिविधि नहीं होती है तो गर्मियों में ये तापमान सामान्य रूप से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। अभी ये स्थिति और एक हफ्ते तक बनी रहेगी।

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अगले पांच दिनों तक यही स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी। मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में भी तीन से चार दिनों तक इसी तरह लू की स्थिति बनी रहेगी। उत्तरी मध्य-प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े