किसानों की मेहनत की गई सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल अलीगढ़ जनपद के अतरौली तहसील स्थित गनियावली और पेंडरा गांव में जल कर राख हो गई। यहां पर आग ने अपने लपटों से खेतों को अपने आगोश में कर लिया। इसमें किसानों का भरी नुकसान हुआ है। खतरनाक आग की लपटों से खेत में 50 से ज्यादा किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे किसान बहुत ही परेशान है।
जैसा की आप जानते ही है की किसान साल भर मेहनत करने के बाद फसल को उगता है लेकिन किसानों की सारी मेहनत इस हादसे के बाद पानी पानी हो गई किसान अपने फसल की कमाई पर ही निर्भर होता है बेटी की शादी हो या फिर बच्चों का एडमिशन सभी कुछ उसका इस खेती पर ही निर्भर होता है। 18 अप्रैल दोपहर आग लगने से अतरौली के गांव गनियावली और पेंडरा में 50 से अधिक किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिसमे सभी किसानों को भरी नुकसान हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थी की इसको बुझाने में किसानों के पसीने छूट गए। मौके पर दमकल विभाग पहुंचा इसको बुझाने में लगभग डेढ़ घण्टे का समय लग गया। किसानों का दर्द कोई भी बयान नहीं कर सकता है इसमें उनका बहुत ही नुकसान हुआ है।
गांव गनियावली में 18 अप्रैल को करीब 12.30 के आसपास किसान दीपक के नलकूप पर बिजली के तार की शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लग गई। हवा भी चल रही थी और जिसकी वजह से आग ने और भी तेजी पकड़ ली खेत में आग फैलती गई एक साथ जाने कितने खेत इस आग की लपटों में समा गए खड़ी गेहूं की फसल को जलाते हुए पेंडरा गांव तक ये आग पहुंच गई।
ट्रैक्टर के द्वारा खेतों में जुताई कर आग को रोकने का प्रयास किया गया, आग को काबू में नहीं आ सकी। किसानों ने ट्यूबवेल को के पानी को शुरू किया दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची मौके पर किसानों के नुकसान की जानकारी ली गई है।ऋषिपाल सिंह ने अलीगढ़ के डीएम से बात की है और किसानों के नुकसान के बारे में मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करने को कहा।
यह भी पढ़े:मनी लांड्रिंग के केस में फसें दंपति शिल्पा और राज कुंद्रा, संपत्ति भी हुई जब्त